दुनिया : यूएन के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर में हैजा प्रकोप फैलने से खलबली
नैरोबी : दुनिया के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर केन्या में स्थित दुनिया के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर में सोमालियाई शरणार्थियों के बीच हैजा का प्रकोप फैलने से कम से कम दस लोगों की मौत हो गयी और 1,000 से अधिक बीमार हैं। संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी, यूएनएचसीआर से जुड़े उस्मान यूसुफ अहमद ने कहा कि उत्तरपूर्वी केन्या के ददाब शिविर परिसर में नवंबर में हैजा का प्रकोप शुरू हुआ था। इस शिविर में करीब 3,50,000 सोमालियाई शरणार्थी रहते हैं।सहायताकर्मियों ने कहा कि वे बीमारी के प्रकोप को बढ़ने से रोकने के लिए काम कर रहे हैं। अहमद ने सहायताकर्मियों द्वारा पूरे शिविर में क्लोरीन के छिड़काव और साबुन बांटने की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण चीज स्वच्छता है। हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते।’’ हैजा दूषित पानी के जरिए फैलता है और इससे भयानक अतिसार जन्म लेता है। केन्या में कई हफ्तों तक हुई भारी बारिश के कारण हैजा फैला है। ददाब में रहने वाले शरणार्थी 1991 के बाद से गृह युद्ध और अकाल के कारण केन्या आए।