तेल का खेल : क्या आप जानते हैं भारत में पानी से सस्ती है तेल की कीमत !
नई दिल्ली : इंटरनेशनल मार्केट में तेल की कीमत लगातार कम होती जा रही है। इस समय इंटरनेशनल मार्केट में तेल की कीमत 29.24 डॉलर प्रति बैरल है। अगर इसको भारत के हिसाब से कहें तो तेल की कीमत 12.30 रूपये प्रति लीटर हैं। वहीँ पानी की बोतल की कीमत 15 रूपये है। तेल की कीमत में आई इस कमी का लोगों को सरकार की तरफ से कोई लाभ नही दिया गया। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही तेल की कीमतों में जोरदार गिरावट आई है। पीएम मोदी ने खुद माना कि यह उनकी किस्मत का कमाल है। सरकार ने सत्ता में आने के बाद कई बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जोरदार इजाफा किया। सरकारी आंकड़ों के अनुसार एक्साइज ड्यूटी बढाने से सरकार के खजाने में जोरदार इजाफा हुआ है। विनिवेश में सरकार को 65000 हजार करोड़ के मुकाबले 12,7000 ही मिल पाए। पेट्रोल पर कुल एक्साइज ड्यूटी 19.73 रुपए प्रति लीटर है। वहीं डीजल पर कुल एक्साइज ड्यूटी 13.83 रुपए प्रति लीटर हो गई है। कब-कब बढाई सरकार ने एक्साइज ड्यूटी इसी वित्त वर्ष में सरकार ने तीसरी बार एक्साइज ड्यूटी बधाई है इससे सरकार को सरकारी खजाने को 10,000 करोड़ का इजाफा हुआ है। अभी तक सरकार 5 से ज्यादा बार एक्साइज ड्यूटी में इजाफा कर चुकी है।