खुलासा : NIA को पठानकोट हमले में ड्रग तस्करी और आतंकवाद के गठजोड़ का संदेह
इंडिया संवाद ब्यूरो
नई दिल्ली : NIA को एक पठानकोट आतंकी हमले की जाँच सौंप दी गई है। NIA चीफ ने ये स्पस्ट कर दिया था है कि हमले की साजिश पकिस्तान की जमीन से रची गई है। भले सरकार खुलकर पाकिस्तान का नाम नही ले रही है। जाँच एजेंसी के अनुसार साजिश मसूद अजहर के भाई मुफ्ती अब्दुर्रउफ असगर ने ने रची थी लेकिन NIA ने पठानकोट की जांच के लिए पाकिस्तान से भी सहयोग माँगा है।
हमले की जाँच के लिए पठानकोट आतंकी मामले की जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी(एनआईए) की 20 सदस्यीय टीम आतंकियों द्वारा किडनैप किए गए गुरदासपुर एसपी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। अब एनआइए अगवा एसपी और टैक्सी ड्राइवर एकागर से भी पूछताछ कर रही है। NIA को मिली ख़ुफ़िया सूचनाओ से पता चला है कि ड्राइवर एकागर सिंह के फ़ोन से पाकिस्तान कई बार फोन कॉल किये गए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगवा टैक्सी ड्राइवर के फ़ोन कॉल से 8 बार पाकिस्तान फोन किया गया जबकि एक इनकमिंग कॉल खुद पकिस्तान से आया। खबर भी सामने आई है कि अगवा एसपी के ड्राइवर के फोन पर पहला काल इनकमिंग था। जिसके बाद NIA को अगवा एसपी और टैक्सी ड्राइवर पर संदेह और भी गहराता जा रहा है। पंजाब में लगातार में फैलते ड्रग रेकेट के जरिये आतंक का रास्ता बन रहा है। NIA को संदेह है कि एकागर सिंह और एसपी का कनेक्शन भी कहीं पकिस्तान से होने वाली ड्रग तस्करी से है।
कल एनआईए ने गुरुदासपुर के एसपी सलविंदर सहित उनके दोस्त राजेश वर्मा और एसपी के कुक से पूछताछ की। कल NIA की टीम ने पूरे बॉर्डर के इलाके का दौरा किया जहां जहां से आतंकी गुज़रे थे।