भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी रही करोड़ों रूपये की GMR कंपनी एक बार फिर विवादों में
इंडिया संवाद ब्यूरो नई दिल्ली: भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी रही 11 हजार करोड़ रूपये की जीएमआर कंपनी एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गयी है. कंपनी पर फिर से लूटखसोट के सवाल उठने लगे है. इस बार कंपनी पर एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल बनाने के नाम पर जनसुविधाओं की जमीन हड़पने का आरोप लगा है. बताया जाता है कि महिपालपुर में एयरपोर्ट पर निर्माण कराई जा रही बाउंड्रीवाल के काम को लेकर आज [बुधवार] को स्थानीय जनता अपनी जनसुविधाएं छींटे देख उग्र हो गयी. और उसने काम बंद करने को लेकर विरोध शुरू कर दिया. इन विरोध करने वालों में महिलाएं सबसे आगे थी. मिली जानकारी के मुताबिक इस काम को करा रही जीएमआर कंपनी पर आरोप हैं कि उसने ग्रीन बेल्ट तक पर कब्ज़ा कर लिया है. इतना ही नहीं जनता की सुविधा के लिए छोड़ी गयी सीवर लाइन और सर्विस लें की जमीन को भी घेरकर उसपर बाउंड्रीवाल बनाई जा रही थी. स्थानीय नागरिकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. जिसके चलते विवादित कंपनी को काम बंद करना पड़ा. इस बाबत आम आदमी पार्टी के विधयक कर्नल देवेन्द्र शेहरावत ने बताया कि 11 हजार करोड़ रूपये की जीएमआर कंपनी पहले भी इस तरह के आरोपों से घिरी रही है और अब यहां भी अन्य जगहों की तरह घोटाला करने का मन बना रही है. फ़िलहाल एयरपोर्ट पर तैनात डीसीपी दिनेश गुप्ता के आश्वासन के बाद यह मामला शांत कराया जा सका