दिल्ली कड़कड़डूमा कोर्ट के परिसर में फायरिंग, एक पुलिस कांस्टेबल की मौत
इंडिया संवाद ब्यूरो दिल्ली : दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में बुधवार की सुबह रोजाना की तरह काफी भीड़ थी. तभी अचानक कोर्ट रूम 73 के बाहर फायरिंग शुरू हो गई. यहां मेट्रोपोलिटियन मजिस्ट्रेट एम.एम. गुप्ता की अदालत है. कड़कड़डूम कोर्ट कॉम्पलेक्स में गोली चलने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फायरिंग में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई है,. बताया जा रहा है कि फायरिंग कोर्ट रूम नंबर 73 के अंदर हुई. पुलिस फायरिंग के सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट परिसर के सुरक्षित क्षेत्र में फायरिंग की इस वारदात ने सारे सुरक्षा इंतजामों पर सवालिया निशान लगा दिए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, पुलिस ने इस बारे में कुछ नहीं बताया.