अर्चन के लिए 'जादू की झप्पी' साबित हुए थ्री मैजिकल वर्ड्स 'I LOVE यू'
इंडिया संवाद ब्यूरो अहमदाबाद: मुन्नाभाई की 'जादू की झप्पी' को भूले तो नहीं होंगे आप? कुछ ऐसा ही असर कर गए गुजरात के थियेटर कलाकार अर्चन त्रिवेदी पर प्यार के तीन जादुई शब्द 'आई लव यू'। ब्लड और लंग्स का कैंसर ठीक कर लिया कलाकार त्रिवेदी मानते हैं कि थ्री मैजिकल वर्ड्स 'आई लव यू' की मदद से उन्होंने अपना ब्लड और लंग्स का कैंसर ठीक कर लिया। उन्होंने बताया कि कैंसर होने के बाद उन्होंने किसी से भी बात की शुरुआत की तो 'आई लव यू' से की। त्रिवेदी कहते हैं कि लाखों बार बोले गए 'आई लव यू' ने किसी जादू की तरह उनका कैंसर ठीक कर दिया। दिल से कहते हैं 'आई लव यू' 50 वर्षीय अर्चन त्रिवेदी फोन पर भी जब किसी से बात करते हैं तो उसकी शुरुआत प्यार के इन्हीं तीन शब्दों से करते हैं, महिलाओं से भी। अर्चन कहते हैं कि जब आप किसी को दिल से 'आई लव यू' कहते हैं तो उसे सभी पसंद करते हैं। इन तीन शब्दों की ताकत का अहसास त्रिवेदी ने बताया कि 1990 के दशक में जब वे अपने धारावाहिक 'गुनहगार' की शूटिंग कर रहे थे तो अचानक बीमार पड़ गए। जांच में पता चला कि उन्हें कैंसर है। त्रिवेदी ने बताया कि इलाज कराने के बजाय उन्होंने जिंदगी को अपने तरीके से जीने का मन बना लिया। इसी दौरान उन्हें प्यार के इन तीन शब्दों की ताकत का अहसास हुआ। त्रिवेदी का दावा है कि अब वे ठीक हो चुके हैं, लेकिन आज भी जब किसी से बातचीत की शुरुआत करते हैं तो इन्हीं तीन म्यूजिकल वर्ड्स 'आई लव यू' से करते हैं।