ये हैं मुफ्ती की छोटी बेटी रूबिया, जिसे JKLF के आतंकवादियों ने किया था किडनैप
इंडिया संवाद ब्यूरो नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के दिवंगत मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का जब भी जिक्र होता है तब हर किसी के जेहन में उनकी बेटी के किडनैप होने वाली बात तरोताजा हो जाती है। लेकिन कितने लोग जानते हैं कि वह कौन है? आइए जानें... बात साल 1989 की है, जब सईद की छोटी बेटी रूबिया को श्रीनगर में जेकेएलएफ आतंकवादियों ने तब अगवा कर लिया था, जब वह वुमन हाॅस्पिटल में इंटर्नशिप करके घर जा रही थीं। आतंकवादियों ने रूबिया के बदले कुख्यात 7 आतंकवादियों को छोड़ने की बात कही थी जिसे तत्कालीन सरकार ने मान भी लिया था और इस बात के लिए सईद और सरकार की जबरदस्त आलोचना हुई थी। लाइमलाइट से दूर रहती है रूबिया इस खबर के बाद सईद की बेटी रूबिया का जिक्र कभी कहीं नहीं आया। वह न तो अपनी बड़ी बहन महबूबा की तरह कभी किसी चुनावी मैदान या राजनीतिक मंच पर दिखाई देती हैं और न ही कभी वह किसी मुद्दे पर बयान देती हैं यद्यपि वह सईद के दिल का टुकड़ा थीं। मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबिया पेशे से डाॅक्टर हैं और पिछले दस सालों में चेन्नई में रह रही हैं। रूबिया शादीशुदा हैं और उनके परिवार में पति और दो बेटे हैं। रूबिया के पति शरीफ अहमद का आॅटोमोबाइल शोरूम है। रूबिया के परिवार को तमिलनाडु स्पेशल आम्र्ड फोर्स की सुरक्षा मिली हुई है। रूबिया के पड़ोसियों को भी उनकी बहुत ज्यादा जानकारी नहीं रहती है वह उनसे भी बातें कम करती हैं लेकिन लोगों का कहना है कि रूबिया एक हंसमुख और मिलनसार महिला हैं। सईद के अंतिम वक्त में यानी की एम्स में पूरे टाइम वो वालिद सईद के साथ मौजूद थीं। सईद पिछले महीने की 24 तारीख से एम्स में भर्ती थे। किडनेपिंग का असर दिलोदिमाग पर शायद किडनैप होने का असर रूबिया पर इस कदर हुआ कि अब कभी लाइमलाइट में आना नहीं चाहती हैं इसलिए वह कभी सियासी मंच पर दिखती नहीं हैं।