हिट एंड रन केस: सलमान की बढ़ी मुसीबत, SC जाएगी महाराष्ट्र सरकार
इंडिया संवाद ब्यूरो
नई दिल्ली: बाॅलीवुड के 'दबंग खान' सलमान के लिए मुश्किलें अभी खत्म होती नहीं दिखतीं। '2002 हिट एंड रन केस' में पिछले दिनों बेल मिलने के बाद सलमान और उनके प्रशंसक खुश थे, जिस पर महाराष्ट्र सरकार के ताजा कदम ने पानी फेर दिया है।
महाराष्ट्र सरकार 'हिट एंड रन' मामले में हाईकोर्ट के फैसले के बाद सलमान के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने जा रही है। इसी महीने की 10 तारीख को जब हाईकोर्ट ने इस मामले में सलमान को बेल दे दिया था तब महाराष्ट्र सरकार ने कहा था कि हाईकोर्ट के निर्णय को विस्तार से पढ़ने के बाद वह तय करेगी कि आगे क्या करना है।
गौरतलब है कि बम्बई हाईकोर्ट में साल 2002 में हुई एक कार दुर्घटना के बाद सलमान पर केस चल रहा था। उन पर आरोप था कि वह नशे में कार चला रहे थे। 13 साल बाद इस मामले में 10 दिसंबर 2015 को हाईकोर्ट ने जब बरी किया था तो सलमान और उनके परिवार ने राहत की सांस ली थी लेकिन एक बार फिर उनकी परेशानियां ख़त्म होती नहीं दिखतीं। बता दें कि इस मामले में सलमान पहले जेल भी जा चुके हैं।