बांग्लादेश की तर्ज पर भारत में भी दक्षिणपंथी लेखकों और नेताओं की हत्या का था प्लान
बांग्लादेश की तर्ज पर भारत में भी दक्षिणपंथी लेखकों और नेताओं की हत्या का था प्लान
नई दिल्ली : अल कायदा भारत में भी बांग्लादेश में की गई ब्लॉगर और लेखकों की हत्या जैसा कारनामा भारत में भी दोहराना चाहता था। यह खुलासा हुआ है साउथ इंडिया में 'अल कायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट' के सबसे बड़े नेता मौलाना अंजार शाह कासमी की गिरफ्तारी के बाद। अंजार शाह ने खुलासा किया है कि उनकी योजना दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़े नेताओं और लेखकों की हत्याएं कर दहशत फैलाने की थी। गौरतलब है कि पिछले साल इस संगठन के आतंकवादियों ने बांग्लादेश में कई उदारवादी ब्लॉगर्स की हत्याएं कर दी थीं। 'अल कायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट' का प्लान उसी स्टाइल में हत्याओं का सिलसिला शुरू करना था। अंजार ने यह भी खुलासा किया है कि वह दक्षिणपंथी विचारधारा और संगठनों से जुड़े लेखकों की हत्या करके सन्देश देना चाहते थे। बेंगलुरु में पकडे गए मौलाना सैयद अंजार शाह कासमी के घर पर पुलिस को ओसामा बिन लादेन की तस्वीरें भी मिली। बताया जा रहा है कि वह ओसामा से बहुत प्रभावित था साथ ही उसके पास से दो पासपोर्ट बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार दिसंबर में संभल से गिरफ्तार मुहम्मद आसिफ और कटक से पकड़े गए मौलाना अब्दुल रहमान को बेंगलुरु में सैयद अंजार शाह से मिलवाया गया था। वह यहाँ युवाओं को अलकायदा में भारती करता था।