"कभी भारत मत आना वरना कई हिन्दू तुम्हारा RAPE करने को तैयार बैठे हैं..."
19 जनवरी 2016
188 बार देखा गया 188
ट्विटर पर अकसर एक्टिव रहने वाली पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार फिर विवादों में आ गई है। दरअसल मेहर तरार को किसी भारतीय ने ट्विटर पर आपत्तिजनक शब्द कह डाले। ट्वीट इतना आपत्तिजनक है कि ट्विटर पर कुछ भारतीयों ने ही मेहर को उसके खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा और मुंम्बई पुलिस फौरन एक्शन में आ भी गई है।