आम बजट 2016 -: मोदी-जेटली ने अमीरों की तोड़ी कमर, गांवों और किसानों पर पूरा ध्यान
1 मार्च 2016
201 बार देखा गया 201
वित्त मंत्री अरुण जेटली आज लोकसभा में आम बजट पेश कर रहे हैं। जेटली में बजट के शुरुआत में कहा कि डीजीपी वृद्धि दर 7.6 पहुँच गई है। मंहगाई दर 5.4 पर पहुँच गई है। बजट के शुरुआत में वित्त मंत्री अरुण जेटली बोले कि आसमानी और सुल्तानी दोनों बलों ने हमें परेशान किया।