धर्म के बाद जाति पर ‘असहिष्णु’ भारत, दलित को तिरंगा न फहराने की मिली धमकी
26 जनवरी 2016
148 बार देखा गया 148
खबर चौकाने वाली सही, पर है सच। धर्म के मामले में लगातार असहिष्णुता के उदाहरण पेश कर रहे भारत में अब जाति के नाम पर भी धौंस जमाने के मामले सामने आ रहे हैं। इस बार प्रधानमंत्री मोदी के अपने राज्य गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक दलित सरपंच को तिरंगा फहराने से रोकने के लिए धमकी मिली है।