भाग 25
धरम और राजेश निकिता के साथ बैठे न्यूज देख रहे हैं , राजेश कहता है ,*" यार ये वीडियो कैसे चल गया ,मैने तो किसी को दिया नही ,*"!!!
धरम कहता है ,*" हमारे अलावा भी उसके चाहने वाले और भी होंगे हो सकता हो कभी गलती से तुमने ही किसी को शेयर किया हो ,*"!!
राजेश कहता है ,*" मैने तो केवल मामा जी को शेयर किया था ,*"!!!
उसी समय सतीश का फोन राजेश को आता हैं ,वह उसे और धरम को थाने बुलाता है,
दुष्यंत के लोग अभी भी परेशान हैं, की उसे रखा कहां गया है ,उसकी पत्नी सभी मंत्रियों के दरवाजे खटखटा चुकी थी ,पर सभी का कहना था इतने बुरे आदमी का साथ नही दे सकते हैं ,"!!
एक मंत्री से तो उसकी पत्नी गुस्से में कहती है ,*" कल तक तालुए चाटते थे तब वह बुरा आदमी नही था , लाखो रुपए लेते थे तब बुरा आदमी नही था , आज उसके ऊपर इल्जाम लग गया तो वह बुरा आदमी हो गया ,*"!!!
वह मंत्री और भड़क जाता है ,और कहता है ,*" कोई मेहरबानी नही करता था अपने बचाव के लिए वह पैसे देता था ,तुम्हारी जुबान बहुत चल रही है ,तुम्हे भी देखता हूं,""!!!!
कॉलेज तो दुष्यंत की पत्नी के नाम पर ही था ,बच्चे दोनो ही विदेश में थे ,उन्हे तो आने के लिए मना कर दिया था क्योंकि ऐसे माहौल में कुछ भी हो सकता था ,!!!!
दुष्यंत के घर और ऑफिस में मौका पाकर
पथराव भी कर दिया था , वह तो ऑफिस में आग भी लगा देते अगर समय पर पुलिस ना आ गई होती ,*"!!!
दुष्यंत की पत्नी हर्षा सिंह दूसरे जगह तुरंत ही शिफ्ट हो गई थी , वह यह सब जानती थी की इसका रिएक्शन क्या होगा ,उसके पति ने तो ऐसे ही मैटर में एक का तो घर ही फूंक दिया था ,तो वह लोग भी मौका खोजेंगे ही ,*"!!!!
धरम और राजेश दोनो सतीश के सामने ही बैठे थे , सतीश राजेश से पूछता है ,*" तुम्हारे हिसाब से और क्या क्या काम ये करता था जो कानून के खिलाफ है ,*"!!!!
राजेश कहता है *" सर मामा एक भी काम ऐसा नहीं करता था जो कानून के हिसाब से सही हो ,वह तो हर काम कानून के खिलाफ ही करता था , वह कानून को जेब में रखता है,*"!!!
सतीश पूछता है *" तुम्हे और कोई मैटर याद है जिसमे इसने बड़ी गलती की हो और बच गया हो , देखो मैं उस पर इतने केस दर्ज करना चाहता हु की वह या उसके वकील भी उसे बचा ना पाए *"!!!!
राजेश घबरा जाता है और पूछता है ,*" उसके बाहर आने की उम्मीद है क्या ,अगर वह गलती से भी बाहर आ गया तो मुझे तो क्या आपको भी नही छोड़ेगा ,वह नाग है उसका डसा पानी भी नहीं मांगता ,*"!!!!
सतीश कहता है ,*" वैसे तो वह अब बाहर नहीं निकलेगा और निकलने का चांस भी हुआ तो मैं उसे निकालने नही दूंगा ,उसका फन तो कुचलना ही हैं, *"!!!
धरम कहता है ,*" अब उसे समझ आएगा की दूसरो को फसाने में कितना मजा आता है ,*"!!!
सतीश मुस्कराकर कहता है *" वह तो पहले भी कई बार जेल यात्रा कर चुका है ,उसके लिए तो ये घर जैसा ही है ,पूरे छत्तीस केसों से बरी हो चुका है ,कभी कोई गवाह मिला ही नहीं , *"!!!
राजेश कहता है ,*" कॉलेज वाले केस में मैं गवाही दूंगा , मेरे सामने ही उसने तीनो लड़कियों को मरवाया था ,और उसके फॉर्म हाउस से कंकाल भी तो मिले ही हैं ,*"!!!
सतीश कहता है,*" अगर तुम गवाही दोगे तो केस मजबूत हो जायेगा ,वैसे मैने लड़कियों के मां बाप से भी बात कि है वह लोग दुष्यंत से इतने भयभीत हैं कि उस बारे में बात करने को भी तैयार नहीं हैं,*"!!!
धरम कहता है *" हम एक काम करते हैं कॉलेज के लड़के लड़कियों को उकसा कर इस मैटर को उठाने को कह देते हैं , तो शायद उनके पैरेंट्स में हिम्मत आ जाए ,*"!!
सतीश कहता है ,*" हां ये हो सकता है , इस से शायद उनको हिम्मत भी मिले और वह लोग आगे आ जाएं , ,वैसे हमे कल तक उसे दुबारा कोर्ट में पेश करना है ,तब तो उसके लोग उस से मिल ही लेंगे ,और उसके पहले यह हंगामा शुरू हो जाएगा तो उसके लिए बुरा होगा ,*"!!!
हर्षा सीधे सी एम साहब से मिलने जाती है पर वहां भी उसे मिलने से मना कर दियाl जाता है , सतीश धर ने इतनी होशियारी से काम हो किया था की उसे कहीं से कोई सपोर्ट मिलना ही नही था ,*"!!!
दुष्यंत को एक सिपाही खाना देने जाता है तो दुष्यंत उस से कहता है ,*" मुझे एक पेन और पेपर ला कर दे सकते हो ,*"!!!
वह सिपाही कहता है ,*" नही साहब सतीश सर बहुत स्ट्रिक्ट है ,नौकरी से निकल देंगे ,*"!!!
दुष्यंत कहता है ,*" एक कागज और पेन की कीमत 50 हजार हो तब भी नही ,*"!!
वह सिपाही चौक कर उसे देखता है ,तो वह मुस्कराकर कहता है *" और उसे मेरी वाइफ तक पहुंचाने का पचास हजार अलग से मतलब एक दिन में एक लाख रुपए कमा सकते हैं , सोच लीजिए ,*"!!!
वह जाता है और पांच मिनट में एक पेपर और पेन लाकर देता है , *"!!!
क्रमशः