भाग 24
रितिका ,राजेश और धरम बैठे न्यूज चैनल पर प्रसारित हो रहे दुष्यंत के न्यूज को देख रहे हैं , !!!
रितिका कहती है ,** डैड तो मौका खोज ही रहे थे इसका बंद बजाने के लिए ,पर मौका मिल नही रहा था , अब वह उसको कभी पार्टी में आने हो नही देंगे ,*"!!!
धरम कहता है ,*" उस लायक बचेगा तब तो वापस आएगा , सतीश भईया उसे छोड़ेंगे ही नही , *"!!!
तभी धरम को लॉयर का फोन आता है ,वह कहता है ,*" यू आर लकी बॉय धरम , तुम्हारे केस फाइल करते ही उसकी बारात निकल गई , अब केस तो कर ही दिया है ,में दो चार दिन में ही केस बोर्ड पर लाकर फैसला करवा दूंगा , *"!!!!
सभी खुश होते हैं ,!!!
धरम कहता है ,*" इसमें राजेश का सबसे बड़ा हाथ है ,*"!!!
राजेश कहता है ,*" मेरा मामा इतना बुरा और घटिया आदमी है मुझे भी पता नही था , वैसे उसके लोग कुछ हंगामा तो करेंगे अभी हमे बच के ही रहना होगा , मामा को पता तो चल ही गया होगा की यह सब मेरी मेहरबानी है ,*"!!!
दुष्यंत को एकदम अकेले हवालात में रखा गया है, वह मन ही मन बहुत चिढ़ा हुआ है, वह समझ गया है की इन सबके पीछे राजेश के अलावा कोई हो ही नही सकता ,*"!!!
पर सतीश ने उसे ऐसी जगह रखा था की किसी को पता ही नही था , वैसे यह रिस्क भी था पर कॉमन जगह पर रखने पर उन सबके लिए रिस्क अधिक था ,!!!
कमिश्नर साहब परेशान हैं की दुष्यंत कहां है , वह सतीश को बुलाकर उस से पूछते हैं ,*" सतीश दुष्यंत जिंदा तो है , या उसका काम कर दिया ,*"!!!
सतीश कहता है ,*" आप अपने आप को सम्हालिएं और बहुत तकलीफ हो तो आपका ट्रांसफर करवा दिया जाए, *"!!!!
अभी वह यह बोल ही रहा था की कमिश्नर का ट्रांसफर ऑर्डर आ गया ,उनके मोबाइल के मैसेज बॉक्स में मैसेज आ गया था ,और उसी समय सतीश के मोबाइल पर भी मैसेज आता है ,!!!
सतीश मैसेज पढ़ता है ,*" आज से यहां के कमिश्नर का तबादला गढ़चिरौली में किया जाता है ,और तत्कालीन प्रभाव से नए कमिश्नर सतपाल जी होंगे , *"!!!
कमिश्नर सतीश से कहता है , *" मैं तुम्हे देख लूंगा , *"!!!
सतीश कहता है ,*" ठीक है अब मैं ही देख लेता हूं , तुम हो तो उसी के साथी ,*"!!!
कमिश्नर गुस्से में कहता है ,*" सतपाल मेरा बैच मेट है ,में उस से तुम्हारा सेट अप करवा दूंगा ,तुम्हे भी गढ़चिरौली बूलवाता हूं, फिर वहा नैक्सलाइट्स तो किसी को भी गोली मार ही देते हैं ,*"!!!
सतीश मुकराता है , और कहता है *" पहले तुम यह से जाओ तो , फिर जो होगा देखा जायेगा,*"!!!
कमिश्नर गुस्से में देखता हुआ जाता है , दरअसल रितिका ने अपने डैड से सब बता दिया कि कमिश्नर भी दुष्यंत का खास आदमी है , *"!!!
उसके डैड तो जैसे दुष्यंत का पर पूरी तरह से कतरने को तैयार हो गए थे , वैसे भी दुष्यंत ने उनको एक बार धमकाया भी था , और कहा था की वह जब चाहे उसकी कुर्सी छिनवा सकता है , तो अब उन्हे मौका मिला था तो वह कैसे छोड़ते और वैसे भी कहते हैं की सांप को कभी आधा मारकर नही छोड़ना चाहिए , *"!!!
अभी कमिश्नर घर नहीं पहुंचा था की उसके मोबाइल पर एक वीडियो आता है ,वह भी मीडिया की ओर से तो वह चौक कर देखता है तो उसके होश उड़ जाते हैं ,राजेश ने शायद उसके वीडियो को अपलोड कर दिया था ,कमिश्नर को अब एहसास हुआ कि उसने सतीश से टेढ़ी बात करके अच्छा नही किया "!!!!
पूरे शहर में वह वीडियो वायरल हो गया , न्यूज चैनल वाले कमिश्नर को फ़ोन करके पूछते हैं *" सर ये सब क्या है ,आप जैसे अधिकारी का जब ये हाल है तो बाकी लोगो का क्या होगा ,*"!!!
कमिश्नर सतीश को फोन कर बहुत गालियां देता है और देख लेने की धमकी भी देता हैं, सतीश उसका फोन रिकॉर्ड करके न्यूज चैनल में भेज देता है , *"!!!
उसका वीडियो देख दिल्ली से फोन आ जाता है , और उसे तुरंत ही सस्पेंशन के ऑर्डर के साथ अरेस्ट वारंट भी भेज दिया जाता है ,"!!!
कमिश्नर पगली की तरह घर में घूमने लगता
है , तभी पुलिस अधिकारी वारंट लेकर उसके घर पहुंच जाते हैं ,कमिश्नर के घर से फोन आते हैं ,उनकी पत्नी और बच्चे ने भी वीडियो देखा था ,!!!
उसकी बेटी फोन करके कहती है ,*" आपको पापा कहते हुए शर्म आती हैं ,आज से हमारा तुमसे कोई रिश्ता नहीं है , !!!!
उसे पुलिस अरेस्ट कर के ले जाती है , अभी कुछ देर पहले तक जो शहर का सबसे बड़ा अधिकारी था अब वह रोड का भिखारी बनने लायक हो गया था , *"!!!
वैसे सतीश ने यह सब करने को नही कहा था और राजेश ने भी नही किया था ,पर ये विडियो कहां से लीक हुआ पता नहीं चल रहा था, !!!!
क्रमशः