भाग 7
धरम के माता-पिता बहुत प्रयास करते हैं कि उसके बेटे से से मिलने दिया जाए पर पुलिस वाले उन्हें बाहर खड़ा कर देते हैं, धर्म पर केस फाइल हो जाती है केस फाइल होने के पश्चात धरम को सीधे-सीधे जेल भेज दिया जाता है, उसे दूसरे दिन सुबह कोर्ट में हाजिर कर पुलिस वाले रिमांड लेने वाले थे, पुलिस धरम को हथकड़ी लगा कर बाहर लाते है तो वह चोर नजर से मां बाप को देख सर नीचे कर उनकी तरफ देखने की हिम्मत नही जुटा पाता है,उसे गाड़ी में बिठाया जाता है उसके मां पिता दोनो उसकी तरफ बढ़ते है तो पुलिस उन्हे वही रोक देती है, उसके सीधे मां बाप देखते रह जाते हैं वैसे तो रिपोर्टर उन्हे भी बहुत परेशान करते हैं और खास तौर पर जब एक रिपोर्टर उसकी मां से पूछता है ,की ऐसे रेपिस्ट को पैदा कर आज आपको कैसा लग रहा है, धरम की मां को इतना गुस्सा आता है कि उसे लगता हैं कि वह चप्पल निकालकर इस रिपोर्टर को दस चप्पल मारे,पर वह मजबूर थी, गाड़ी में से अपने मां-बाप को उदास खड़ा देख बहुत परेशान होता है उसे ऐसा लगता है कि वह अभी सुसाइड कर ले ,उसके मां बाप तो बहुत सीधे थे ,और उसके पिता ने तो पहले ही उसे समझाया था कि इन सब चक्करों में मत पड़, पर वह नही माना था अब उसे अहसास होता है, कि मां बाप कि बात नही मानने का नतीजा क्या होता है ,उसे अब निकिता पर भी गुस्सा आता है, उसने सबसे अधिक उसे चुनाव लडने के लिए प्रेरित किया था , और अब एकदम से गायब हो गई थी, उसे सभी पर गुस्सा आता है ,उसके समझ में अब सारी बातें आ रही थी ,वह समझ गया की उसे सोची समझी साजिश के तहत फसाया गया, वह वैसे यह तो जनता था कि राजेश चुनाव जीतने के लिए कोई भी हथकंडा अपनाएगा पर इस तरह उसकी जिंदगी ही बरबाद करने का प्लान बन जायेगा यह उसने नही सोचा था ,"!
उसे जेल में अभी एक दिन के लिए लाया गया था अब कल सुबह कोर्ट में पेशी के बाद क्या होगा उस पर बहुत कुछ डिपेंड था, उसके पिता अब शांति से सोच कर अपने सभी स्टूडेंट्स और अभिभावकों से धरम को बचाने का गुहार लगाते हैं , उन्हे और उनकी पत्नी को अच्छी तरह से अपने बेटे पर भरोसा था कि वह इतना घिनौना काम के बारे में सोच भी नही सकता था, !
निकिता अपने कमरे में पड़ी रो रही थी, वह भी अपने फ्रेंड सर्कल में सबसे बात करती है पर सभी हाथ उठा लेते हैं क्योंकि मर्डर केस होता चीटिंग का भी होता तो सपोर्ट करते पर रेपिस्ट का सपोर्ट करने को कोई तैयार नहीं होता है ,वह प्रिंसिपल साहब को कॉल करती है तो वह बताते हैं कि ट्रस्टी ने उसे इस मैटर में पड़ने को माना किया है , तो वह कहती है ,*" सर आप ने भी तो उसको चुनाव लडने के लिए फोर्स किया था अब आप ही पीछे जा रहे हैं "!! प्रिंसिपल फोन काट देते हैं ,सब के सब मजबूर हैं,"!
राजेश खुद भी यह सब करके बहुत पछता रहा था पर वह करता क्या ,मामा के सामने उसकी कुछ नहीं चलती थी , उसने भी नही सोचा था की मामला यहां तक पहुंच जाएगा उसने तो सिर्फ डराकर चुनाव से पीछे हटाने का प्लान बनाया था , पर उसके मामा ने अपनी ओर से अलग ही सेटिंग कर दी थी, जिस लड़की को राजेश भेजने वाला था उसको हटाकर मामा ने दूसरी लड़की भेज दी थी, उसको देख तो राजेश भी एक बार के लिए चौक गया था कि यह कौन है,और उसके मामा ने एक फोटोग्राफर भी सेट कर दिया था, साथ ही पुलिस को भी सेट कर दिया था ,इसी लिए लड़की के हंगामा मचाते ही पुलिस पहुंच गई थी, "!!
धरम को जेल में पहुंचा दिया गया ,धरम जैसा सीधा साधा लड़का जेल में पहुंच कर इतना शर्मिंदा होता है , कि पूछो मत और जेल में भी रेपिस्ट को हमेशा हिकारत भरी नजरो से ही देखा जाता है ,उसे ऐसा लगता है जैसे हर कोई उसे खा जाने वाली नजरो से देख रहा है , एक गे लड़का भी अंदर था वह कहता है," हाय हाय क्या चिकना लौंडा है , अबे मुए रेप करना था तो हम जैसे मार गए थे क्या ,। अब देखता हूं कितना दम है तुझमें , "!! दूसरा एक आदमी कहता है ," दिखने में तो भोला भाला है , पर काम तो शैतान का किया है, साले का सामान ही काट देना चाहिए , "!! और भी बहुत सी गंदी गंदी बाते लोग सुनाते हैं ,एक दो तो भद्दी भद्दी गालियां देते हुए एक दो थप्पड़ भी जड़ दिए थे, पर पुलिस साथ में थी तो वह कुछ नही कर पाया और मारे शर्म के कश्मशा कर रह गया ,उसका चलता तो सबकी गर्दन मरोड़ देता ,पर उसकी तो कहीं भी नही चली,"!! उसे एक बैरक में डाल देते हैं वहां सब रेपिस्ट लोग ही थे,सब इसे खा जाने वाली नजरो से देख रहे थे,"!!
क्रमशः