दिल के धड़कने का दस्तूर जारी है , तुमसे प्यार करने का कसूर जारी है |
मैंने कहा उसको अब तो अपनी जुल्फों से आज़ादी दे दो , उसने कहा अभी सज़ा तुम्हारी जारी है |
अपने मन की तो तुम जानो , मैं तो अपने मन की कहता हूँ |
तुम हो तो जीवन का सफ़र जारी हैं |
कभी घर जाओ तो माँ से कहना |
सर कट गया है उसका लेकिन जंग अभी जारी हैं |
मोह्हबत की आखरी रस्म अदा कर दो तुम |
मेरा रास्ता बन जाओ तुम क्युकि सफ़र अभी जारी है ||