कोई आँखों मे रहता है रात दिन
मुस्कुराता है मुझ मै रात दिन
कोई दिल मे रहता है रात दिन
खूबसूरत हो गए है मेरे रात दिन
मे अपने मे से निकल कर
रह आता हु उसमे रात दिन
मेरी रूह भी कह रही है
कहा रहते हो आजकल रात दिन
सुबह काका ने पुछा क्या चल रहा है बाबू
मैंने कहा फॉग चल रहा है रात दिन