थोड़ा तुम महको थोड़ा मुझे भी महका दो
इत्र मेरे जिस्म पर प्यार का आज ऐसा लगा दो
थोड़ा तुम चहको थोड़ा मुझे भी चहका दो
सुर अपने गीतो मे प्यार का आज ऐसा लगा दो
मुझको बचपन की यादो मे झूला दो
जवानी के कुछ दिन मेरी यादो से भूला दो
जोर का झटका प्यार का आज ऐसा लगा दो
थोड़ा तुम बहको थोड़ा मुझे भी बहका दो
मेरी नज़रो को रोग प्यार का आज ऐसा लगा दो
थोड़ा तुम महको थोड़ा मुझे भी महका दो