हम जिसको भी अपना समझ लेते है
उसका ही गम खरीद लेते है
दुनिया के बाज़ार मे कोई हमको खरीदने नही आया
क्यू नहीं कुछ दाम घटा लेते है
हम उनको जब करते है इशारा
वो हमारी ख़ुशी के लिए , चेहरे से जुल्फों के बादल हटा लेते हे
जख्म तो मैंने खाया है , तुम क्यू रो रहे हो
आओ मिल कर एक दूसरे का गम बाट लेते है
देखो चाँद के पास एक सितारा जा पंहुचा है
हम भी सूरज तक जाने का रास्ता तय कर लेते है
मुझको उसने कत्ल इस तबियत से किया
कि अब कत्ल खाने वाले भी उस से राय लेते है