18 वर्षों का साथ निभाने के बाद बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता अरबाज खान और कलाकार मलाइका अरोड़ा के तलाक को लेकर लंबे समय से अटकलों का बाज़ार गर्म रहा लेकिन अब इस पर मुहर लगती दिख रही है. माना जा रहा है दोनों के बीच अब तलाक़ होना तय है. चर्चा है कि मलाइका ने तलाक़ की अर्ज़ी डाल दी है. इस पर अरबाज के पिता और जाने-माने पटकथा लेखक सलीम खान ने उनके संबंधों पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों की निजी जिंदगी में दखल नहीं देते हैं.
http://www.hindi.indiasamvad.co.in/Entertainment/One-more-bollywood-couple-will-be-seperated-10573