हम पर भारी पड़ा फादर्स डे
डॉ शोभा भारद्वाज
21 जून को पितृ दिवस दिन रविवार था | बेटी परिवार सहित सिंगापुर में रहती यहीं उच्चपद का आसीन है अक्सर वह व्यस्त रहती है लेकिन में लाक डाउन घर से काम करती है लेकिन इतवार के दिन वह अखबार पढ़ती है सिंगापुर में चीन से निकलने वाला दि ग्लोबल टाईम्स का इंग्लिश ट्रांसलेशन ,अन्य अखबार जिनमें गार्जियन प्रमुख है टीवी में ऍन डी इसमें बीबीसी टीवी की खबरें आती हैं बेटी घबरा गयी| कोरोना की खबरें भारत में दिल्ली और बंबई में मरीज बढ़ते जा रहे है भारत का नम्बर कोरोना संक्रमितों में चार पर है | भारत चीन सीमा पर तनाव |
जिन दिनों वह अमेरिका में पढ़ती थी उसने पिता को फादर्स डे की शुभ कामनाएं दी थी इन्होने उसे भारतीय संस्कृति में माता पिता के सम्बन्धों की सुंदर व्याख्या समझाई थी | अब चीन भारत के बढ़ते तनाव पर वह बहुत चिंतित थी | उसने पढ़ा और सूना भारत चीनी सीमा विवाद जोरों पर है यदि दोनों देशों में युद्ध हुआ यह तीसरा विश्व युद्ध होगा | वहां के मीडिया में गलवान में भारतीय सैनिको एवं चीनी सैनिकों की मुठभेड़ की खबरें भी बढ़ा चढ़ा कर दी गयी थी | खबरों का सार राहुल गांधी के ट्विटर भारत की सरकार मोदी जी ने चीन के सामने घुटने टेक दिए हैं आदि आदि | चीन की सेना के बढ़ा चढ़ा का वर्णन यह विश्व की तीसरे दर्जे की शक्तिशाली सेना है उनकी सैन्य शक्ति अपार है |एटमी शक्ति भारत से अधिक है चीन के पास अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा के भंडार हैं विश्व के हर देश पर उसका प्रभाव एवं व्यापार है चीनी सामान से विश्व के बाजार पटे रहते हैं | चीनियों के स्वभाव को वह जानती है चीन में तानाशाही तो है ही वहाँ के लोगो को प्रजातंत्र समझ में नहीं आता उसके खिलाफ लाल मुहं कर घंटों बहस कर सकते हैं आपके विचारों को निरंतर काटते रहेंगे | वह अपने विचारक कन्फ्यूशियस को कभी नहीं भूले वह उनके मार्ग दर्शक हैं उनके अनुसार जीवन का मूल मन्त्र “जीतने की इच्छा शक्ति ,सफलता पाने की लगन, किसी भी काम को अपनी पूरी क्षमता से करने की दृढ़ता,इससे हर व्यक्ति के लिए दुनिया में सबसे ऊंचा मुकाम हासिल करने का मार्ग प्रशस्त होता है | अँधेरे को कोसने के बजाए एक छोटा सा दीपक जलायें” रत्न रगड़ने के बाद चमकता है ऐसे ही संघर्षों से व्यक्ति का व्यक्तित्व निखरता है |किसी भी राष्ट्र की शक्ति वहाँ के निवासियों की सत्य निष्ठा और दृढ नैतिकता पर आधारित होती है|
चीन में कम्यूनिस्ट पार्टी की तानाशाही है आम धारणा है सत्ता के महत्व को स्वीकार कर कानूनों का पालन करना हर नागरिक का कर्तवय है उनके लिए राष्ट्र प्रथम है यही भावना उनको मेहनत के लिए प्रोत्साहित करती है काम से कोई नहीं मरता हर इन्सान को अपना काम लगन और ईमानदारी से निभाना चाहिए | बेटी चीनियों के उग्र राष्ट्रवाद को समझती है | उन्हें चीनी होने पर गर्व है अपनी भाषा मेंदारिन पर गर्व है विश्व में कहीं भी बसते हैं आत्म विश्वास और मेहनत की संस्कृति को कभी नहीं छोड़ते विदेश में भी अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं वहाँ जमीन और घर खरीद कर वहीं के बाशिंदे बन जाते हैं | सिंगापूर नेशनल लेबल पर में एक इम्तहान होता है इसे पास कर ने वालों को विशेष शिक्षा दी जाती है वह उच्च शिक्षा द्वारा सिंगापूर की सरकारी नौकरियां मिलती हैं जिनमें सबसे अधिक चीनी बच्चे आगे रहते है |
चीन में एक ही अखबार न्यूज एजेंसी है दि ग्लोबल टाईम एक सी सरकारी खबरें बेटी चीन की खबरों से बेहद प्रभावित हो रही थी वह भूल गयी उसकी माँ के रुचिकर विषय अंतर्राष्ट्रीय राजनीति एवं कूटनीति है |मान कर चल रही है चीन भारत का युद्ध होगा सारा विश्व कोरोना महामारीसे परेशान है देश की ईकोनोमी की चिंता युद्ध रोकने की कोशिश नहीं की जायेगी राष्ट्रपति ट्रम्प को चुनाव जीतना है भारत चीन युद्ध उसके हित में है बेटी पर पितृ दिवस इतना हावी हो चुका था उसे हमारा जीवन खतरे में नजर आ रहा था वह चाहती थी हम सिंगापूर आ जायें भारत चीन युद्ध की स्थिति एवं कोरोना के बढ़ते संक्रमण के शिकार होने से बच जायेंगे यदि कोई तकलीफ हुई अच्छा इलाज हो जाएगा भारत में वेंटीलेटर की कमी है सही जाँच भी नहीं हो रही हम आने की तैयारी करें वह किसी भी तरह उनकी सिंगापूर आने का इंतजाम कर देगी उसे नींद नहीं आ रही थी सिंगापुर टाईम में डेढ़ बजे वह हमसे जिद कर रही थी |ज्यों-ज्यों रात बीतती गयी उसकी माता पिता की भक्ति बढ़ती जा रही थी वह समझ ही नहीं पा रही थी पूरे साऊथ चायना सी पर चीन की नजर है सिंगापूर पुर में वैसे ही चीनी बहुत हैं
पहले भी अंतर्राष्ट्रीय फ्लाईट बंद होने से पहले हमसे जिद की थी हम सिंगापुर आ जाएँ यहाँ आधुनिक टेस्ट के साधन हैं आपको परेशानी होगी तो भर्ती कर बहुत अच्छा इलाज होगा रो-रो वह कह रही थी ? मम्मा मैं रोज हर विदेशी मीडिया सुनती हूँ एवं अखबार पढ़ रही हूँ भारतीय मीडिया सरकार से डरता है सब झूठी खबरे आप सुन रही हैं | उसने , योरोप अमेरिका के नामी चैनलों एवं अखबारों के नाम गिनाये | मैं समझ गयी इंटरनेशनल मीडिया भारत पर टिप्पणियाँ कर रहा मेरी पढ़ी लिखी बेटी इतनी भावुक हो रही थी मानने को तैयार नहीं थी उसे चीन के मामले में भारत के बाम पंथियों एवं राहुल गांधी के जी हजूरियों पर विश्वास था उसकी माँ बिना इलाज के मर जायेगी जबकि उसके पापा जो स्वयं डाक्टर हैं उसे पहले भी बड़ी मुश्किल से समझाना पड़ा 90 दिन बाद फिर बेटी परेशान थी उसकी पितृ भक्ति चरम पर थी | हमारी अपनी जिम्मेदारियां