स्वर्गीय श्री देवी जी को भाव भीनी श्रद्धांजलि
डॉ शोभा भारद्वाज
"श्रद्धांजली "मै परिवार सहित वर्षों ईरान में रही हूँ | हमारे परिचित पाकिस्तानी पठान दम्पति डॉ हुनर गुल और सूफिया हुनरगुल श्री देवी जी के बहुत बड़े फैन थे उन्हें अद्भत अदाकारा मानते थे उन्होंने बताया हमारे पाकिस्तानी फिल्में दिलचस्प नहीं होती आजकल हाल में लगी फिल्म के विज्ञापन के पोस्टर में छपा है इस फिल्म की शुरुआत में "श्री देवी और राजेश खन्ना की मास्टरजी फिल्म" ,के श्री देवी के बेहतरीन तीन डांस दिखाए जायेंगे | वह पाकिस्तान में इतनी पापुलर है उनकी वजह से फिल्म हॉउस फुल है लोग कई-कई बार टिकट ले कर हाल में जाते हैं डांस खत्म होने के बाद बाहर आ जाते हैं हमने खुद कई बार फिल्म देखने गये |इनके पोस्टर बिकते हैं | उस समय हंसी आई थी आज वह नहीं रही आंसू आते हैं अजब गजब थीं पहली महिला सुपर स्टार श्री देवी |