
बेबी ऑयल का नाम सुनते ही दिमाग में एक कोमल शिशु की छवि उभरकर सामने आ जाती है। चूंकि बच्चों की त्वचा बेहद नाजुक होती है, इसलिए उनका ख्याल रखने के लिए अलग से मिलने वाले बेबी प्राॅडक्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। बेबी ऑयल भी ऐसा ही एक बेबी प्राॅडक्ट है जो शिशु की नाजुक स्किन को माॅइश्चर प्रदान करने के साथ-साथ उसका ख्याल रखता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेबी ऑयल का इस्तेमाल सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। अगर आप चाहें तो इसकी मदद से अपनी कई समस्याओं को आसानी से अलविदा कह सकते हैं। तो चलिए जानते हैं बेबी ऑयल के कुछ बेहतरीन इस्तेमाल के बारे में-
जुओं को कहें अलविदा
जब बच्चे स्कूल जाना शुरू करते हैं तो कई बार उनके सिर में जुएं होने लगती हैं। ऐसे में रोजाना सिर देखने से लेकर आप अलग तरह के केमिकल युक्त प्राॅडक्ट के जरिए आप जुओं को खत्म करने का प्रयास करती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि बेबी आॅयल की जुओं को खत्म करने का एक आसान व कारगर उपाय है। इसके लिए आप बेबी ऑयल में कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल की मिलाएं और इसे बच्चों के सिर पर लगाएं।
निकालें कान का मैल
जब कान में मैल जमा होने लगता है तो लोगों को अक्सर खुजली होती है। ऐसे में व्यक्ति राहत पाने के लिए ईयरबड यहां तक कि चाबी व किसी अन्य चीज का इस्तेमाल करते हैं। इससे कान का मैल तो नहीं निकलता, लेकिन आपके नाजुक कानों को नुकसान पहुंच जाता है। अगर आप बेहद आसान व सुरक्षित तरीके से कान का मैल निकालना चाहते हैं तो बेबी ऑयल का प्रयोग करें। इसके लिए आप कुछ बूंदे बेबी ऑयल की कान मंे डालें और कुछ देर इंतजार करें। इससे कान में जमा मैल बेहद नरम हो जाएगा, ऐसे में इसे निकालना काफी आसान हो जाएगा।
पेट के निशान होंगे छूमंतर
डिलीवरी के बाद महिला के शरीर में काफी बदलाव आ जाता है। खासतौर से, बढ़ा हुआ पेट जब एकदम से कम होता है तो पेट के आस पास स्ट्रेच मार्क्स आ जाते हैं, जो देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते। अगर आप चाहती हैं कि प्रेग्नेंसी के बाद आपको पेट के निशान शर्मिन्दा न करें तो पेट पर बेबी ऑयल की मदद से बेहद हल्के हाथ से मसाज करें। प्रतिदिन ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपको असर नजर आने लगेगा।
अगर चिपक जाए बबलगम
कभी-कभी ऐसा होता है कि बच्चे खेल-खेल में बबलगम को इधर-उधर लगा देते हैं और गलती से यह कभी बालों में भी चिपक जाती है। जिसे बाद में हटाना किसी सिरदर्द से कम नहीं होता। बबलगम आसानी से बालों से नहीं निकलती और उसे हटाने के दौरान आपको काफी दर्द भी होता है। ऐसे में आप बेबी ऑयल का प्रयोग करें। बस आप थोड़ा सा बेबी ऑयल लेकर इसे बच्चों के बालों में लगाएं। इससे बालों में एक नमी आ जाएगी। अब आप कंघी की मदद से बालों को काॅम्ब करें। ऐसा करने से बालों में चिपका हुआ बबलगम बेहद आसानी से व बिना किसी दर्द के बाहर निकल आएगा।
बनाए शरीर का तापमान
अभी भी हवाओं के चलने के कारण मौसम में काफी ठंडक है। ऐसे में बाहर निकलने से पहले आप बेबी ऑयल शरीर पर लगाएं। यह आपकी त्वचा के पोर्स को बंद करने और शरीर को इंसुलेट करता है। जिससे आप थोड़ा गर्म महसूस करते हैं।
बचाए मच्छरों से
शाम होते ही बच्चे घर से बाहर निकलकर खेलने चले जाते हैं लेकिन उन्हें मच्छरों के काटने का डर बना ही रहता है। ऐसे में आप बेबी ऑयल की मदद से उनकी मच्छरों से आसानी से रक्षा कर सकते हैं। इसकी मदद से एक होममेड क्रीम बनाएं। इसके लिए पहले एक स्प्रे बोतल में बेबी ऑयल के साथ कुछ बूंदे डिटाॅल की मिलाएं। आपकी क्रीम बनकर तैयार है। बस बच्चों को यह क्रीम लगाएं और खुलकर खेलने दें।
फंस जाएं अंगूठी
कई बार ऐसा होता है कि हाथों की अंगुली में अंगूठी फंस जाती है, जिसे निकालना बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में आप बेबी ऑयल को रिंग के चारों ओर लगाएं और हल्के हाथों से अंगूठी को घुमाएं। आप देखेंगे कि अंगूठी बेहद आसानी से बाहर निकल गई है।
चमकाए बैग व जूते
अगर आपके पास लेदर के बैग व जूते हैं और आप उन्हें बिना किसी झंझट के चमकाना चाहते हैं तो बेबी ऑयल का प्रयोग करें। इसके लिए एक सूखे कपड़े पर थोड़ा सा बेबी ऑयल डालें और फिर उस कपड़े की सहायता से बैग या जूतों को साफ करें। कुछ ही देर में लेदर की चीजें चमकने लगेंगी।
रिमूव करे मेकअप
यह तो हम सभी जानते हैं कि रात को सोने से पहले मेकअप उतारना काफी जरूरी होता है। लेकिन इसके लिए मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं है, आप बेबी ऑयल की मदद से भी मेेकअप को आसानी से साफ कर सकती हैं। बस आप थोड़ा सा काॅटन लेकर उस पर बेबी ऑयल डालें और फिर उसी रूई से मेकअप रिमूव करें। अंत में फेस वाॅश की मदद से चेहरा साफ करें।