फ़रवरी 2020, आज उसी मैक डोनल्ड में जाने का मौका मिला। यहाँ आकर 15 साल पुरानी याद ताजा हो गई। सन 2004 या 2005 की बात है, जब मैं pg कर रहा था। आगरा से 30 या 40 किलोमीटर दूर मेक डोनल्ड खुला था। मेरे दोस्तों ने वहाँ जाने का प्लान बनाया। और बाइक पर ही 40 किलोमीटर दूर मेक डोनल्ड पहुँच गये। यहाँ बर्गर 20 रुपये का था। तब बाजार में 5 रुपये में आता था। वहाँ उन्होंने जोकर की मूर्ति (मैस्कॉट) के संग फोटो खिचवाये। उसी साल मार्केट में सेलफोन आये थे। पूरी क्लास में एक या दो लोगों पर ही कैमरे वाला फोन था। उन्होंने नोकिया 6600 से बहुत से फोटो खींचे।