अब घर पर हर समय कैमरा तैयार रखा रहता था। अब लोग अपने बर्थडे आदि के कई-कई फोटो खुद खीचनें लगे थे। अगर कोई खास पल लगता था तो उस पल की भी फोटो खींच ली जाती थी। पर अब भी फोटो खींचने में कंजूसी होती थी। 36 फोटो बड़े सोच समझ कर खींचे जाते थे।
20 अक्टूबर 2021