मेरा छोटा भाई (कजन) एक खिलौना लेकर आया था। इसमे एक या दो गानों के बोल (मुखड़े) बजते थे। मेरे पास लाल रंग का साईकल का सायरन था। जिसमें केवल म्यूजिक बजता था । पर मैंने ऐसी चीज पहली बार देखी थी जो इतनी छोटी थी और इसमें गाना बजता था। और वो भी बिना कैसेट के । मैं काफी देर इस खिलौने में दिमाग मरता रहा कि बिना कैसेट के गाना कैसे बज रहा है। उस समय वॉकमैन ही सबसे छोटा होता था। पर यह उससे कहीं ज्यादा छोटा था। मेरे अलावा भी पूरे शहर में इसे देखने के बाद लोगों का यही हाल होता था। सब यही सोचते थे कि बिना कैसेट के गाना कैसे बज रहा है। फिर इसके थोड़े साल बाद खिलौने वाला सेल फोन आ गया था।