मामा जी की जान पहचान में किसी की शादी थी। मेरा मामा जी का लड़का मुझे जबरदस्ती उस शादी में ले गया। हम दोनों बाईक से वहाँ पहुँचे। वहाँ पहुंच कर थोड़ी देर बाद हम दोनों उस शादी में खाने के मजे लूट रहे थे। मैं एक स्टॉल पर चाउमीन खा रहा था। तभी मेरा ममेरा भाई भागता हुआ मेरे पास आया। वो बोला जल्दी यहाँ से भागों। मैने पूछा क्या हुआ। वो मेरा हाथ खीचते हुए मुझे खूब बड़े टीवी स्क्रीन के सामने ले गया। स्क्रीन देखते ही मेरे पैर के नीचे से जमीन खिसक गई।वहाँ मेरा चाउमीन खाते हुए फोटो लगा हुआ था। वो बोला अभी वीडियो चल रहा था जिसमें आपका चाउमीन खाते हुए वीडियो आ रहा था और जैसे ही आपका चेहरा (क्लोज अप) आया वीडियो रुक गया।इससे पहले की वहाँ कोई हमें पहचानता हम दोनों वहाँ से फौरन निकल लिये। मैरिज होम के बाहर निकलने के रास्ते पर पान मिल रहा था। मैंने उससे कहा मैं अभी पान खा लूं। वह बोला अगर पकड़ में आ गए तो जूते भी खाने को मिलेंगे।