दुनिया भर में पोर्न स्टार के लिए मशहूर रहीं अमेरिकन स्टार सनी लियोन अपनी जिस अदाकारी के लिए मशहूर हुई थी उन्हीं अदाओं के बल पर आज वह बॉलीवुड की सीढ़ियां कदम से कदम मिलाकर चढ़ती जा रही हैं. पहला मौका है जब किंग खान उर्फ़ शाहरुख खान के साथ स्क्रीन पर पोर्न स्टार लियोन एक डांस में दिखेंगी.
नई दिल्ली : दुनिया भर में पोर्न स्टार के लिए मशहूर रहीं अमेरिकन स्टार सनी लियोन अपनी जिस अदाकारी के लिए मशहूर हुई थी उन्हीं अदाओं के बल पर आज वह बॉलीवुड की सीढ़ियां कदम से कदम मिलाकर चढ़ती जा रही हैं. पहला मौका है जब किंग खान उर्फ़ शाहरुख खान के साथ स्क्रीन पर पोर्न स्टार लियोन एक डांस में दिखेंगी.
सनी नहीं करती है अब नग्न फिल्मों में काम
फिल्म 'रईस ' के डांस में शाहरुख़ खान के साथ काम करके लियोन बहुत खुश हैं. सूत्रों के मुताबिक सनी से बॉलीवुड स्टारों के पुराने संबंध रहे है.जिसके चलते वह पोर्न स्टार से बॉलीवुड का नया सितारा बनती जा रही हैं. मगर सच्चाई यह है कि उनकी यह नई प्रसिद्धि अपनी पुरानी पहचान के कारण ही है. बताया जाता है कि दुनिया भर में पोर्न फिल्मों से सुप्रसिद्ध हुई सनी लियोन से बॉलीवुड के कुछ सितारों की पुरानी जान पहचान रही है. खबर तो यह भी है की यह बॉलीवुड सितारे अकसर अमेरिका जाकर लियोन से मिलते-जुलते रहे हैं. उधर फोन पर सनी लियोन से जुड़े एक करीबी पत्रकार ने 'इंडिया संवाद' को बताया कि तमाम तरह कि अफवाहें सनी लियोन के बारे में फैलाई जा रही हैं. उनके मुताबिक अब वह नग्न फिल्मों में काम नहीं करती हैं.
हालाँकि किंग खान के नजदीकी सूत्रों की मानें तो इससे पहले वह कभी लियोन से नहीं मिले थे और उनके बीच न ही कोई ऐसे रिश्ते रहे हैं. इस फिल्म में वह उनके साथ केवल एक डांस के दौरान ही दिखेंगी. इससे पहले वह सलमान खान के साथ फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में काम करने वाली थी, लेकिन ऐन वक्त पर उनका पत्ता साफ हो गया. मगर 34 वर्षीय सनी लियोन ने 'रईस ' में शाहरुख खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया है. पोर्न फिल्मों से बॉलीवुड अभिनेत्री बनी सनी का सपना किंग खान के साथ डांस करने के बाद सच हो गया. जो उन्होंने कभी देखा था.
गुजरात पर बनी है रईस
राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित, रईस गुजरात के 1980 दशक पर बनी है. जिसमें बूटलेगगेर की कहानी है, रईस खान ( शाहरुख ), जिसने व्यापार को चुनौती दी है और अंत में एक पुलिस अधिकारी नवाजुद्दीन सिद्दीकी उसे नाकाम बताता है. फिलहाल यह फिल्म 8 जुलाई को रिलीज होनी है.
http://www.hindi.indiasamvad.co.in/Entertainment/Shahrukh-and-Salman-are-luring-signature-gestures-of-the-old-Sunny--11165