शक्तिमान की त्रासद मौत, कांग्रेस की गई 'शक्ति' और बीजेपी का गया 'मान'
21 अप्रैल 2016
151 बार देखा गया 151
शक्तिमान नहीं रहा। आज शाम पांच बजे उत्तराखंड पुलिस के इस घोड़े ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही पिछले 36 दिनों से शक्तिमान को लेकर चल रही ऊहापोह की स्थिति आज समाप्त हो गई। हालांकि यह कहना गलत न होगा कि शक्तिमान की चोट के बाद शुरू की गई राजनीति आज उसकी मौत पर भी कमती नहीं दिख रही।