यूपी के पान वाले की बिटिया ने 124 घंटे कथक डांस कर गिनीज बुक में दर्ज कराया अपना नाम
10 अप्रैल 2016
233 बार देखा गया 233
यूपी के जिला वाराणसी में पान बेचने वाले की बिटिया ने लगातार 124 घंटे कथक डांस कर एक नया इतिहास रच डाला. पान वाले की बेटी सोनी चौरसिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए अपना नाम गिनीज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है. इसके साथ ही लंबे समय तक कथक डांस कर उन्होंने केरल की कथक डांसर हेमलता कमंडलु का 123 घंटे 15 मिनट डांस कने का रिकार्ड तोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है.