ट्रेनों की लेटलतीफी से लोग परेशान रहते है। भारतीय रेल की ये एक बड़ी समस्या है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे ट्रेनों को समय पर चलाए नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। रेल मंत्री का निर्देश रंग ला रहा है।
ट्रेनों के लेट परिचालन को पटरी पर लाने को पूर्व-मध्य रेल महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी के साथ ही दानापुर मंडल रेल प्रबंधक रंजन प्रकाश ठाकुर जुट गए हैं। दस सालों से अधिक समय से लेट से चल रही मगध एक्सप्रेस के परिचालन में सुधार के लिए दानापुर मंडल रेल प्रबंधक ने विशेष व्यवस्था किया गया है। अब विलंब से इस्लामपुर पहुंचने के बावजूद भी मगध एक्सप्रेस वहां से समय से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी। इसके लिए रेल प्रबंधन की ओर से विशेष रैक की व्यवस्था की गई है।
हटिया-पटना-हटिया आने वाली 18623-18624 एक्सप्रेस ट्रेन ही पटना जंक्शन से 18695-96 बनकर इस्लामपुर तक जाती है। यह रैक पूरे दिन इस्लामपुर में ही खड़ी रहती है। इस रैक का प्राइमरी मेंटेनेंस हटिया स्टेशन पर किया जाता है। 12401-02 मगध एक्सप्रेस भी नई दिल्ली से इस्लामपुर तक जाती है। इस ट्रेन का मेंटेनेंस इस्लामपुर में ही किया जाता है। जब से यह ट्रेन इस्लामपुर तक चलने लगी तब से आज तक यह कभी भी सही समय से न तो पटना जंक्शन पहुंच सकी है और न ही इस्लामपुर।
रेलमंत्री पीयूष गोयल द्वारा रेल परिचालन में हो रहे विलंब पर जब अंकुश लगाया गया तब डीआरएम हर ट्रेन की एक-एक मिनट की मॉनीटरिंग स्वयं करने लगे। डीआरएम ने पहले चरण में कम लेट चलने वाली ट्रेनों को समय से चलाने की कोशिश की। इसके बाद मगध जैसी ट्रेनों को सही समय से चलाने में जुट गए। सबसे पहले इस ट्रेन के लिए एक अतिरिक्त रैक की व्यवस्था की गई।
पटना से इस्लामपुर जाने वाली 18695-96 ट्रेन को रद करते हुए इसे 18623-24 के नाम से ही चलाया जाएगा। अभी यह ट्रेन 17-18 कोच की रैक से चलाई जा रही है जबकि मगध एक्सप्रेस की रैक 24 कोच की है। इस बदलाव के कारण अब पटना-हटिया एक्सप्रेस को भी 24 कोच की रैक से चलाया जाएगा। जैसे ही मगध एक्सप्रेस के लेट से चलने की सूचना मिलेगी 18623 की रैक को नई दिल्ली के लिए रवाना कर दिया जाएगा।’
Source: Live Bihar
रेल मंत्री पीयूष गोयल की मेहनत ला रही रंग, 10 साल बाद समय पर खुलेगी मगध एक्सप्रेस