राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में हर्षोल्लास के साथ मोहर्रम मनाया जा रहा है। लोग एक से एक तजिया के साथ जुलूस निकाल रहे हैं। इधर GAYA जिले में तिरंगा ताजिया बनाया गया है जो सबके आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । इसे आस-पास के सभी इलाकों में खूब सराहा गया। ताजिया बनाने वाले युवकों ने बताया कि तिरंगा ताजिया बनाने के पीछे एकमात्र मकसद धर्म के साथ साथ कौमी एकता और सौहार्द को बरकरार रखना है। साथ ही कश्मीरियों को भड़काने वाले PAKISTAN को हमारा ये करारा जवाब है।
सुबह से ही लोग बड़ी संख्या में तजिया जुलूस में शामिल हुए। मुस्लिम समुदाय ने पूरे शांतिपूर्ण माहौल में तजिया के साथ जुलूस निकाल पूरे इलाके का भ्रमण करते हुए कर्बला मैदान पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे, जिसके चलते कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई।
कहीं लाल किला दिखा तो कहीं गेटवे आफ इंडिया : शहर के दो दर्जन से अधिक अखाड़ा की ओर से झांकी निकाली गई थी। थड़पखना मुहर्रम कमेटी की ओर से सिपड़ के साथ झांकी के रूप में गेट वे ताज पेश किया गया था। वहीं कुछ अखाड़ाधारियों ने लाल किला, इंडिया गेट, तोप आदि झांकी के रूप में निकाला। इसे देखने के लिए सड़कों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा थी।
बच्चियों ने भी की तलवारबाजी : तलवारबाजी में न सिर्फ नौजवान व बूढ़े बल्कि बच्चियां भी कम नहीं थी। कई जुलूस में शामिल लड़कियों ने भी तलवारबाजी की और हैरतअंगेज खेल दिखाए। इन लड़कियों का खेल देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी।
बाजे वालों ने दिखाये करतब : शहर के कई अखाड़ाधारियों ने मुहर्रम के जुलूस में महाराष्ट्र, बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ से ढ़ोल-तासे वाले को बुलाया था। छत्तीसगढ़ से आए जावेद धुमाल तासा पार्टी ने गजब का करतब दिखाया। कभी वे लेट कर डंका बजा रहे थे तो कभी साथी के कंधे पर बैठकर। इसे देखने के लिए लोग काफी उत्साहित नजर आए।
Source: Live Bihar