आज के युग में हर दिन आपको नये-नये आविष्कार देखने को मिल सकते हैं लेकिन क्या आपने कभी किसी 5वीं पास शख्स को हेलीकॉप्टर बनाते हुए देखा हैं अगर नहीं तो आइए आपको बताते इस शख्स के बारें में...बाँदा के रहने वाले नारद 21 साल के हैं आपको बता दें की पढ़ाई तो इन्होंने सिर्फ 5वीं कक्षा तक की हैं लेकिन काम इन्होंने ऐसा किया हैं जिसे देख इंजीनियर भी हैरान हो गये।
आपको बता दे की इन्होंने अपने घर में ही एक हेलीकॉप्टर का निर्माण कर दिया जी हाँ दोस्तों ये सुनकर शायद आपको भी यकीन ना हो लेकिन ये सच्च हैं आपको बता दें की पेशे से यह एक छोटे-मोटे मैकेनिक हैं एंव इस हेलीकॉप्टर को बनाने के लिए नारद को करीब 15,000 रूपए खर्च करने पड़े नारद का कहनां हैं की उन्होंने बिना किसी के सहयोग से इतना कुछ हासिल किया।
नारद ने बताया की उन्होंने पहली उड़ान 250 मीटर की भरी थी जहां पुलिस को इस बात की भनक लग गई और पुलिस तुरंत नारद के पास पहुंच कर पूछताछ करने लगी इसी बीच पुलिस ने नारद के हेलीकॉप्टर को थोड़ दिया और साथ ही कड़ी चेतावनी दी हैं की इस हेलीकॉप्टर को उड़ाने की कोशिश ना करें वरना जेल में डाल देंगे, वहीं नारद का जोश बिल्कुल कम नहीं हुआ और वह फिर से अपने हेलीकॉप्टर को बनाने के लिए जूट गया।