बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक स्टार है। आज की इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे स्टार्स के नाम बताएंगे जो की बहुत ही सरल जिंदगी जीते हैं, और ज्यादा नखरे नहीं करते, यानि घमंड नहीं है, तो चलिए जानते हैं इन स्टार्स के नाम ।
सनी देओल : इस लिस्ट में हम सबसे पहले जिस स्टार का नाम लेना चाहते है उसका नाम सनी देओल हैं, जो बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक है, और ये सदैव बिलकुल देसी जिंदगी जीते आये हैं। साथ ही इनकी इज्जत भी बहुत ही ज्यादा है, ये खाने पिने के मामले में या रहने के मामले में बिलकुल देसी स्टार्स है, और जो भी बोलते है खुल के बोलते हैं।
नाना पाटेकर : यह स्टार भी बॉलीवुड का स्टार ही है, और हमे ऐसा लगता है की बॉलीवुड में और कोई दूसरा स्टार नहीं होगा जो इनकी तरह जिंदगी जीता हो, ये हमेशा ही सरल कपड़ो में नज़रआते और देखने में बिलकुल आम आदमी की तरह है, ये सब इनके विवेक का कमाल है, ये बहुत ही धैर्यशील इंसान हैं, और सबसे अच्छी बात यह है की ये अपनी माँ के साथ एक छोटे से फ्लैट में रहते है, क्यूंकि ये अपने कमाई को गरीबों की मदद में लगा देतें हैं ।
रजनीकांत : और अब आतें है साउथ नहीं बल्कि इंडिया के सबसे बड़ेस्टार के ऊपर यह स्टार है, रजनीकांत और यह सत्र भी बिलकुल सरल जिंदगी है, ये साउथ के नाना पाटेकर है, क्यूंकि ये भी दान देने में किसी से पीछे नहीं हैं, ये बहुत ही सरल जिंदगी का लुफ्त उठा रहे, और यही एक महान पुरुष की निसानी होती है, जो झुक के भी सम्मान पा लेता है।
कहीं भी बैठकर कुछ भी खा लेते हैं बॉलीवुड के ये स्टार…नहीं है स्टारडम का कोई घमंड