पाकिस्तान सेना की सीमा पर कायराना और क्रूर हरकत से पूरे देश में गुस्सा भड़क उठा है. लोगों ने पाकिस्तान से बदला लेने की मांग उठानी शुरू करी है. बता दें पाकिस्तान ने गोलीबारी करके घात लगा कर BSF जवान नरेन्द्र कुमार को अगवा कर लिया और फिर उन्हें तड़पाया गया, उनके शरीर में कई गोलियां लगी हैं तथा उनकी आखें तक निकाल ली गयी, उनका गला रेंता गया था.
BSF – अब जो होगा उसका ज़िम्मेदार पाकिस्तान होगा
तो अब इस तरह की बर्बरता पूर्वक हमले पर गृहमंत्रालय ने BSF को खुली छूट देते हुए मुहतोड़ जवाब देने को कह दिया है जिसके बाद BSF ने पाकिस्तान में खुद फ़ोन करके चेतावनी दे दी है कि अब कोई बात नहीं होगी अब हम जो करेंगे, उसका ज़िम्मेदार सिर्फ पाकिस्तान होगा.
अभी मिल रही बड़ी खबर के मुताबिक पाकिस्तान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उससे शांति की उम्मीद रखना अपनी पीठ पर छुरा घोपने जैसा है. कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू पाक सेना चीफ बाजवा से गले लग आये थे यही नहीं आये दिन पाकिस्तान से ‘करतार कॉरिडोर’ पर बातचीत करने के लिए ज़ोर दे रहे हैं.
गृहमंत्री राजनाथ ने दिए पाक पर हमले के आदेश
पाकिस्तान के इस क्रूर हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से पाकिस्तानी सेना के खिलाफ हरसंभव सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है. अधिकारियों ने बताया कि 192 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा और 740 किमी. लंबी नियंत्रण रेखा पर सभी इलाकों में ‘हाई अलर्ट’ घोषित कर रखा है. जवानों को गृहमंत्री ने हरी झंडी दे दी है और कब किस तरह का हमला करना है, ये जिम्मेदारी सेना पर छोड़ दी गयी है.
सेना के अधिकारी अपने विवेक का इस्तमाल करके योजना बनाएंगे और उन राक्षसों की लाशें बिछाएंगे, जिन्होंने उनके साथी का ऐसा हाल किया.
शहीद जवान नरेन्द्र कुमार की हत्या के दूसरे दिन आज एक बार फिर बीएसएफ के अधिकारियों ने फोन के जरिये पाक रेंजर्स के अधिकारियों से बात कर कहा है कि आपने हमारे जवान को गोली मारकर हत्या कर दी है और अब जो कुछ भी होगा उसका जिम्मेदार पाकिस्तान होगा.
एक के बदले दस मार रहे हैं
तो वहीँ अभी हाल ही में जब कश्मीर में जवानों ने खूंखार आतंकवादियों का एनकाउंटर किया था और उनके शव को घसीट कर ले जाने का वीडियो और फोटो वायरल हुई थी. जिसके बाद हमारे ही देश के कांग्रेसी नेता कविता कृष्णन जैसे मानवाधिकार,लेखक ने भारतीय जवानों पर उंगली उठाते हुए उन्हें बर्बर और अमानवीय बता दिया था. लेकिन पाकिस्तान के इस क्रूर हमले पर कोई मानवाधिकार मुँह नहीं खोल रहा है.
धूर्त मानवाधिकारों की वजह बता नहीं रहे हैं
ऐसे धूर्त मानवाधिकारों की वजह से ही अभी खुद रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने मीडिया में बड़ी बात का खुलासा करते हुए कहा था कि हम सीमा पर आज भी एक के बदले 10 को मार रहे हैं बस आप लोगों को मीडिया को बता नहीं रहे हैं. वजह साफ़ है हमारे देश में ही ऐसे धूर्त ,वामपंथी मानवाधिकारी छुपे बैठे हैं जो आतंकियों की पैरवी करते हैं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को बदनाम करते हैं.
BSF के जवान की हत्या और इमरान खान की चिट्ठी पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ऐसी कायराना हरकतों का भारत ने पहले भी जवाब दिया है. इसका भी माकूल जवाब मिलेगा. पाकिस्तान के हर सवाल का जवाब देने के लिए हमारी सेना सक्षम है.
जवान के साथ हुई बर्बरता देख गुस्से में आयी मोदी सरकार, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिए हमले के आदेश