ट्रिपल तलाक (Instant Talaq) लंबे समय से देशभर में एक हॉट टॉपिक बना हुआ है. ट्रिपल तलाक को असंवैधानिक बताने वाला बिल लोकसभा में तो पास हो चुका है लेकिन राज्यसभा में अटका हुआ है. लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रिपल तलाक को लेकर खूब मेसेज सर्कुलेट हो रहे हैं. ऐसे ही एक वीडियो में एक बुर्का पहने हुई महिला एक बच्चे और एक आदमी के साथ बैठी हुई है. दोनों को वीडियो में पति-पत्नी बताया गया है. सामने एक औरत बैठी हुई है. वो पहले एक मोबाइल की स्क्रीन दिखाती है जिसके एक मेसेज में तलाक लिखा हुआ है. महिला आदमी से पूछ रही है कि किस मौलाना ने बोला कि ऐसा करने से तलाक होता है. फिर खड़ी होकर आदमी के थप्पड़ रसीद कर देती है. महिला इस्लाम और शादी के बारे में भी कुछ बातें बोल रही है. इस वीडियो में आदमी को पीट रही महिला को आईएएस बताया जा रहा है. वीडियो के साथ में मेसेज लिखा है-
तीन तलाक़ पर अगर कांग्रेस की तरह इस आईएएस अफसर की भी सोच होती तो आज इस मुस्लिम महिला की ज़िंदगी बर्बाद हो चुकी होती
(नोट- हमेशा की तरह मेसेज की भाषा से कोई छेड़छाड़ नहीं की है. जैसा आया था वैसा आपके सामने है. वर्तनी और ग्रामर की गलती पर ध्यान न दें)
अब हॉट टॉपिक से जुड़ा वीडियो है तो वायरल तो होगा ही. भारत पॉजिटिव नाम के पेज से अपलोड इस वीडियो पर 1,500 से ज्यादा शेयर हो चुके हैं. अमर वर्मा नाम के हमारे एक पाठक ने ई-मेल कर हमें यह वीडियो लिंक पड़ताल के लिए भेजा.
वीडियो की सच्चाई क्या है?
इस वीडियो के बारे में थोड़ा सर्च करने पर पता चला कि दिख रही महिला कोई आईएएस नहीं बल्कि एक सोशल वर्कर है. इनका नाम शबनम शेख है जो मुंबई में हेल्प केयर नाम का एक एनजीओ चलाती हैं. वो तलाक के लिए अप्लाई करने वाले कपल्स की काउंसलिंग भी करती हैं. इस वीडियो के बारे में पूछने पर शबनम ने इंडिया टुडे को बताया-
यह वीडियो 14 जुलाई, 2018 का वीडियो है. वीडियो में दिख रहे आदमी का नाम आबिद मस्तान और महिला का नाम शायरा है. 10 महीने पहले दोनों में नहाने को लेकर कुछ विवाद हुआ जिस पर आबिद ने शायरा को SMS से तलाक दे दिया. इसके बाद दोनों अलग रहने लगे. शायरा ने शबनम से मदद मांगी. शबनम ने पति-पत्नी दोनों को बुलाकर समझाइश की. इसी बीच SMS से तलाक की बात पर शबनम भड़क गईं और आबिद को थप्पड़ रसीद कर दिए. हालांकि इसके बाद पति-पत्नी में समझौता हो गया. अब दोनों पति-पत्नी अच्छे से साथ में रह रहे हैं.
शबनम ने बताया कि उनके पास तलाक के लिए अप्लाई करने के बाद बहुत से लोग काउंसलिंग के लिए आते हैं. लेकिन उन्होंने आज तक किसी का तलाक नहीं होने दिया. मेसेज पर तलाक देने के बाद पति की पिटाई के वीडियो पर दोनों तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ लोग शबनम की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग इसे कानून हाथ में लेना बताकर इसकी आलोचना कर रहे हैं.
हमारी पड़ताल में यह वीडियो सही निकला लेकिन वीडियो में दिख रही महिला कोई आईएएस नहीं एक सोशल वर्कर शबनम शेख हैं.