सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार की उस वक्त किरकिरी हुई जब 10वीं बोर्ड एग्जाम के टॉपर को दिया 1 लाख रुपए का चेक बाउंस हो गया। यही नहीं, टॉपर के पिता को चेक बाउंस होने की वजह से जुर्माना भी भरना पड़ा।
– मई में घोषित हुए यूपी बोर्ड रिजल्ट में आलोक मिश्रा ने 93.5 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था।
– इस मौके पर योगी ने टॉपर्स को सम्मानित करते हुए उन्हें 1-1 लाख रु. की धनराशि देने का एलान किया था।
– 29 मई को लखनऊ बुलाकर सभी टॉपर्स का सम्मान किया गया, जिनमें आलोक मिश्रा भी शामिल थे।
– आलोक मिश्रा के पिता बीते 5 जून को जब बैंक में चेक जमा करवाने पहुंचे। 7 जून को उनके पास लेटर पहुंचा कि उनके द्वारा जमा करवाया चेक बाउंस हो गया है। और इसकी वजह से उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा।
क्यों बाउंस हुआ चेक
– यंग स्ट्रीम इंटर कॉलेज के स्टूडेंट आलोक मिश्रा ने बताया, “हमें बैंक की तरफ से जो लैटर मिला, उसमें चेक बाउंस होने की वजह सिग्नेचरों का मैच न होना लिखा गया है। चेक में अंकित बाराबंकी के डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर राज कुमार यादव के सिग्नेचर मैच नहीं हो रहे थे।”
– आलोक को दूसरा चेक दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक यह एकमात्र ऐसा केस था जिसमें चेक बाउंस हुआ।
– घटना को सीरियसली लेते हुए डीएम बाराबंकी उदय भानू त्रिपाठी ने जांच कर संबंधित अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है।
Source: dainik bhasker