नई दिल्ली/लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के कारण वीआईपी इलाकों में गिना जाता है। रविवार (2 अगस्त) की सुबह मुख्यमंत्री पीएम मोदी के गोद लिए गांव डोमरी में गए और विकास योजनाओं का जायजा लिया।
दरअसल मामला ये था कि डोमरी गांव में सीएम को आवेदन देने के लिए पहुंची एक महिला को सुरक्षाकर्मियों ने पास जाने से रोका तो सीएम ने सुरक्षाकर्मियों को फटकार लगा दी।
दरअसल, जब महिला सीएम के पास पहुंची। उस वक्त वह गांव से जाने के लिए कार में बैठ चुके थे। लेकिन महिला ने कार के करीब पहुंचकर आवेदन देने की कोशिश की। इस पर सीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने महिला को करीब आने से रोक दिया।
इस पर महिला को सीएम ने खुद पास में बुला लिया। सीएम ने महिला से उसकी समस्या पूछी और समाधान का भरोसा दिया। महिला के जाने के बाद सीएम ने सुरक्षाकर्मियों को फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा, आवेदन भी नहीं ले सकते हो, खड़े रहते हो नमूनों के रूप में।
इससे पहले सुबह पीएम के गोद लिए गांव डोमरी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने गांव का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, पुस्तकालय का भी जायजा लिया। साथ ही मंच पर जाने से पहले सीएम योगी ने बच्चों से बात की। उन्होंने बच्चों से पूछा स्कूल जाते हो या नहीं, ड्रेस मिली, कॉपी किताब मिली कि नहीं? सीएम जब बच्चों से बात कर रहे थे वहां मौजूद भीड़ ने हर हर महादेव का उद्घोष किया।
इससे पहले दिन में विश्वेश्वरगंज में डाक विभाग के कार्यक्रम और फिर रात में सर्किट हाउस से निकलकर विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे सीएम ने देखा कि सड़कों की हालत जर्जर है। जगह-जगह गडढ़े और हिचकोले खाते जब वे पहुंचे तो उन्होंने मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों की जमकर क्लास ली। विशेषकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि हर हाल में सड़कों की मरम्मत गुणवत्तापूर्ण कराई जाए।
डीएम से उन्होंने सड़क मरम्मत संबंधी रिपोर्ट भी देने की बात कही। योगी आदित्यनाथ ने शहर में विकास परियोजनाओं की धीमी प्रगति और मिल्कोपुर ब्लास्ट को नाकामी बताते हुए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह कार्यदायी संस्थाओं की रिपोर्टिंग की जांच कराएं।
मुख्यमंत्री ने शहरी गैस वितरण परियोजना का पहला चरण पूरा होने पर वाराणसी में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बस संचालन का निर्देश दिया। वाराणसी- सुल्तानपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे को अगले साल फरवरी तक पूरा करने को कहा।
उन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में बन रहे सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल, कैंसर संस्थान, महिला अस्पताल के मैटेरनिटी अस्पताल, राजकीय चिकित्सालय पांडेयपुर की धीमी प्रगति पर असंतोष जाहिर किया। जनवरी तक इन कामों को पूरा करने का निर्देश दिया।
यहां ऐसा क्या हुआ कि सीएम योगी ने कह दिया कि "आवेदन भी नहीं ले सकते और खड़े रहते हो...."