कच्चे तेल का दाम भले इन दिनों कुछ कम हुआ हो, इंडिया में पेट्रोल और डीज़ल का दाम अंगद के पांव की तरह जमा हुआ है. जहां तेल का भाव 85 हो गया है वो पेट्रोल से ही पूछने लगे हैं कि चौरासी में कहां थे. क्योंकि नेता तो बताते नहीं. खैर, टॉपिक पर लौटते हैं. सुबह ही हमने आपको खबर दी थी कि लोगों के त्राहिमाम के जवाब में इंडियन आइल ने पेट्रोल का दाम घटा दिया है – 1 पैसे से. आप उम्मीद की किरण जगाती इस खबर को चाहें तो इस लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं.
वो स्वाति की खबर थी. अब मेरी खबर पढ़िए. केरल ने पेट्रोल और डीज़ल के भाव में इंडियन ऑइल (जिसका मालिकाना हक भारत सरकार के पास है) के बनिस्बत 100 गुना कटौती की है पेट्रोल के भाव में. माने पूरे एक रुपए की. और ये छूट डीज़ल पर भी मिलेगी. राज्य सरकार ने अपने हिस्से के टैक्स में कटौती करके इस छूट का जुगाड़ किया है. लेकिन इस राज्य में कोई भी 31 मई यानी गुरुवार को एक भी बूंद पेट्रोल या डीज़ल नहीं खरीदने वाला. क्योंकि ये छूट 1 जून यानी शुक्रवार से लागू होगी.
कच्चा तेल सस्ता हुआ है
कच्चे तेल की अंतर राष्ट्रीय कीमत गिरी है. 29 मई, 2018 को एक बैरल की कीमत 75.54 अमेरिकी डॉलर थी. जबकि पहले इसकी कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल थी. रुपए और लीटर के हिसाब से समझना हो, तो इंफोमाइन के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में क्रूड ऑयल के दाम करीब दो रुपए प्रति लीटर कम हो चुके हैं. पिछले हफ्ते सऊदी ने तेल उत्पादन बढ़ाने का वादा किया था. पिछले हफ्ते का वादा इस हफ्ते रंग दिखा रहा है.