फोटोशॉप कलियुग के बंदरों का उस्तरा है. कुछ को कुछ भी बना-दिखा देते हैं. अभी पिछले दिनों पीएम मोदी को बदनाम कर दिया था कि TIME मैगजीन ने उनका कार्टून छाप दिया, जिसमें वो अपनी 56 इंची छाती से मीडिया को दूध पिला रहे थे. जबकि असल में मैगजीन ने ऐसा कोई कार्टून छापा ही नहीं था. इस बार शिकार बने हैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
इस बार गाय को बीच में ले आया गया. जिस रंग के योगी आदित्यनाथ कपड़े पहनते हैं, उसी रंग की एक बढ़िया ह्रष्ट-पुष्ट गाय. वो सीएम योगी और इंडिया मार्का सरकारी हैंडपंप के बीच आ गई. फोटो में सीएम योगी गौमूत्र की डायरेक्ट सप्लाई रिसीव कर रहे हैं. उनकी तन्मयता देखकर पता चल रहा है कि उनसे पहले किसी ने इतनी मोहब्बत से गोमूत्र नहीं पिया होगा.
सीनियर जर्नलिस्ट और कॉलमिस्ट तवलीन सिंह ने ये फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्र देश के मुख्यमंत्री’. लेकिन, सीएम ने तो ऐसा किया ही नहीं. ये फोटोशॉप्ड है.
तवलीन का ट्वीट ये नहीं साफ करता कि वो तंज कस रही हैं या इस फोटो को सच मान रही हैं. दोनों सूरत हो सकती हैं. आप असल तस्वीर देखिए, जिसमें एक पुलिसकर्मी हैंडपंप चला रहा है और योगी आदित्यनाथ बढ़िया ताजा पानी पी रहे हैं.
तवलीन के ट्वीट पर कुछ लोगों ने रिप्लाई में यूपी पुलिस को टैग कर दिया. इसके बाद यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल से बताया गया कि इस मामले में तवलीन सिंह के खिलाफ यूपी के हाथरस में FIR दर्ज करके एक्शन लिया जा रहा है.
senior journalist tavleen singh posted a photoshopped image of yogi adityanath drinking Gomutra