पेट्रोल का नाम सुनते ही चार पहिया मालिकों के तन-बदन में आग लग जाती है। बाइक वालों का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। सरकार के समर्थक बगलें झांकने लगते हैं और सरकार के विरोधियों के चेहरे पर पेट्रोल के बढ़ते दाम देखकर चमक आ जाती है। बेलगाम पेट्रोल सरकार के सामने सबसे बड़ी टेंशन है। पता ही नहीं चल रहा है कि कैसे इसको कंट्रोल करें। एक-एक पैसा बढ़कर पेट्रोल आम आदमी के बजट से बहुत बाहर हो चुका है। ऐसे में आज आपको उन देशों के बारे में बताते हैं जहां पेट्रोल की कीमत आज भी कम है। एक देश में तो पेट्रोल इनता सस्ता है कि आप 10 रुपये में स्कूटर की टंकी फुल कराकर, पैसे वापिस भी ले लेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेट्रोल के इन दामों को ग्लोबल पेट्रोल प्राइस डॉट कॉम से लिए गए हैं।
बहरीन
बहरीन में तेल बहुत सस्ता तो नहीं है लेकिन हमारे देश के दाम से आधे में वहां पेट्रोल मिलता है। बहरीन में 37.88 रुपये प्रति लीटर है।
कजाकिस्तान
कजाकिस्तान में पेट्रोल 34 रुपये 86 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है।
मिस्त्र
मिस्त्र में बाकी चीजों के दाम क्या है, ये तो नहीं मालूम। लेकि पेट्रोल काफी सस्ता है। 30.91 रुपये प्रति लीटर
तर्कमेनिस्तान
तुर्कमेनिस्तान में भी मिस्त्र की तरह के दाम हैं, 30.57 रुपये प्रति लीटर
नाइजीरिया
ये देश गरीबी से जूझ रहा है बावजूद इसके पेट्रोल के जरिए भयंकर टैक्स नहीं वसूले जाते हैं। यहां पेट्रोल 29.41 रुपये प्रति लीटर
इक्वाडोर
आधी से ज्यादा जनता ने इस देश का नाम नहीं सुना होगा। यहां पेट्रोल 27.93 रुपये में बेचा जा रहा है।
अलजेरिया
यहां भी काफी सस्ता है, सिर्फ 25.34 रुपये प्रति लीटर
कुवैत
कुवैत में तो क्रूड का उत्पादन होता है, दुनियाभर को निर्यात करता है। इसलिए सस्ता है। 24.76 रुपये प्रति लीटर
सुडान
यहां 24.47 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है पेट्रोल।
ईरान
ईरान भी अपनी जरूरत से ज्यादा क्रूड का उत्पादन करता है इसलिए उसके यहां सस्ता मिलता है पेट्रोल। 20.36 रुपये प्रति लीटर।
वेनेजुएला
वेनेजुएला के दामों को जानकर आपको यकीन नहीं होगा। यहां सिर्फ 60 पैसे में एक लीटर पेट्रोल मिल जाता है। 10 रुपये में कार और बाइक की टंकी फुल हो सकती है।