चित्रगुप्त का खाता जब ये तय करता होगा कि कौन सा जीव माया-मोह के बंधनों से छूट गया था, तो बिना शक बस चूहा पास होता होगा. इतना विरक्त जीव ब्रह्मांड में दूसरा नहीं हो सकता. जैसे लकड़ी काटता है, वैसे ही कपड़े कुतरता है. जैसे सूखी रोटी खाता है, वैसे ही (नीतीश बाबू के बिहार में) हजारों की शराब पी जाता है. अब इस प्रजाति का एक नया कारनामा सामने आया है. असम के तिनसुकिया में. SBI के एक एटीएम के अंदर रखे करीब 12 लाख रुपयों को चूहों ने कुतर डाला. चिंदी-चिंदी कर दिया.
19 जून को ATM के अंदर 29 लाख रुपये डले थे
तस्वीरें आई हैं इन कुतरे गए नोटों की. दो हजार रुपये के गुलाबी कागज तार-तार होकर पड़े हैं. बीच में कई 500 के नोटों की कुतरन भी पड़ी है. ये ATM लाइपुली इलाके में था. 20 तारीख से ही बंद था. कुछ तकनीकी परेशानी के कारण इसे बंद किया गया था. ATM के गेट पर ताला लटका दिया गया था. हिफाजत के लिए. किसे मालूम था कि बंद ताले के पीछे चूहे नोटों की दावत उड़ाएगें? 11 जून को बैंक के रिपेयरमैन ATM की बिगड़ी मशीन ठीक करने आए. वहां उन्हें 500 और 2000 रुपयों के कुतरे नोटों का ढेर मिला. जब बैंक को खबर मिली, तो उसने हिसाब जोड़ा. मालूम चला कि 19 मई को उस ATM के अंदर 29 लाख रुपये डाले गए थे. अगले ही दिन मशीन खराब हो गई और ATM बंद हो गया. जो रुपये थे, उसमें से 12,38,000 रुपया चूहों ने कुतर दिया. बाकी 17 लाख रुपया बैंक ने बचा लिया.
चूहों ने कुतरा या कोई घपला है?
अब सवाल है कि जो कहा जा रहा है, क्या सच में वैसा ही हुआ? या बेचारे चूहों के नाम पर कोई और खेल किया गया? तिनसुकिया पुलिस के पास इस घटना की शिकायत दर्ज की गई है. 20 मई को ATM खराब हुआ. बैंकवालों ने 11 जून को उसकी मरम्मत के लिए लोग भेजे. इतने दिनों बाद जाकर बैंक को ATM ठीक करवाने की सुध आई? क्या ये देरी जान-बूझकर की गई? और इल्जाम बेचारे चूहों पर लगाया जा रहा है?
वॉट्सऐप पर शेयर होते-होते खबर बाहर आई
लोकल लोगों को इस मामले की खबर 11 जून को ही हो गई थी. लोग इसे वॉट्सऐप पर शेयर कर रहे थे. वहां से घूमते-टहलते ये खबर आगे बढ़ी और स्थानीय मीडिया ने इसे रिपोर्ट किया. वहां से न्यूज असम के बाहर आई. हमारे यहां तो वैसे भी धोखाधड़ी के लिए लोग बहुत दिमाग लगाते हैं. पुलिस जांच करेगी, तो मालूम चलेगा. कि असली में सब चूहों का किया-धरा है, या फिर कुछ और.
Mice destroyed notes worth more than 12 lakh rupees inside a SBI ATM in Assam's Tinsukia