KBC 10 को अपना पहला करोड़पति बिनीता जैन के रूप में मिल चुका है। उन्होंने 16 में से 15 सवालों का सही जवाब देकर कुल 1 करोड़ रुपये जीते हैं और अब बिग बी के साथ सात करोड़ के सवाल को खेल रही है। हालांकि अबतक ये साफ नही हो पाया है कि क्या बिनीता जैन सात करोड़ जितने में सफल हो पाई या नही। खैर ये अलग बात है, आज मैं आपको बताऊंगा की KBC में एक करोड़ रुपया जितने वाले कंटेस्टंट को टैक्स के रूप में कितनी रकम अदा करना होता है।
देखिये, किसी भी रिएलिटी शो या लाटरी के माध्यम से जीती हुई राशि को इनकम फ्रॉम other सोर्सेज दिखाना होता है। अगर इनकम टैक्स की बात करें तो सेक्शन 115BB के अंतर्गत इनकम फ्रॉम other सोर्सेज, से आई हुई धनराशि में से तीस परसेंट टैक्स के रूप में देना होता है और इस टैक्स पर सेस और सरचार्ज अलग से लगता है। यदि किसी का प्राइज मनी 50 लाख से ऊपर का है तो उसे दस परसेंट और यदि प्राइज मनी एक करोड़ से ऊपर का है तो उसे पंद्रह परसेंट सरचार्ज देना होगा। अगर सेस की बात करें तो इनकम टैक्स और सरचार्ज पर तीन प्रतिशत का सेस लगता है। जितने भी रिएलिटी शो के माध्यम से जीती गयी धनराशि होती है, सबपर यही इनकम टैक्स का रूल लागू होता है।
अगर KBC के एक करोड़ रुपये की बात करें तो एक करोड़ का तीस प्रतिशत यानी तीस लाख रुपया सीधा टैक्स जाएगा। अब चुकी प्राइज मनी पचास लाख से ऊपर का है तो इसपर दस प्रतिशत का सरचार्ज लगेगा, सरचार्ज हमेशा इनकम टैक्स के राशि के हिसाब से कैलकुलेट होती है, यहां इनकम टैक्स की राशि तीस लाख है तो इसके हिसाब से तीन लाख रुपया सरचार्ज लगेगा। अब बात सेस की करते हैं।
चुकी सेस, सरचार्ज और इनकम टैक्स पर लगता है तो इस हिसाब से तीस लाख का तीन प्रतिशत नब्बे हज़ार और सरचार्ज तीन लाख का तीन प्रतिशत नौ हजार होता है। अब यदि कुल देय टैक्स की बात करें तो वो तेतीस लाख निन्यानवे हज़ार होता है। अगर इसको एक करोड़ से घटाया जाए तो प्रतिभागी को अन्त में छियाछठ लाख एक हज़ार रुपया मिलता है।