प्रसार भारती (PB) ने लाइब्रेरियन इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की है। आपको बता दें कि उम्मीदवारों का चयन संस्थान के द्वारा तय की गए नियमों के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार अपना आवेदन संबंधित वेबसाइट http://prasarbharati.gov.in/ पर जाकर नहीं कर सकते हैं।
आवेदन शुल्कः अनारक्षित वर्ग और आरक्षित वर्ग के लिए निःशुल्क है। आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन होगी। यह इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है। प्रसार भारती (PB) में भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी नीचे है।
मुख्य जानकारी-
योग्यताप्रसार भारती (PB) में ग्रैजुएट युवाओं के लिए निकली वैकेंसी, सैलरी 25 हजार से शुरू
प्रसार भारती में नौकरी करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यताप्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री और लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा उत्तीर्ण अथवा अन्य निर्धारित समकक्ष योग्यताएं होनी जरूरी है।
पता
असिस्टेंट डायरेक्टर (पी), रूम नंबर- 401, न्यू ब्रॉडकास्टिंग हाउस, ऑल इंडिया रेडियो, पार्लियामेंट स्ट्रीट, नई दिल्ली- 110001।
आयु सीमा
पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए।
मुख्य तथ्य -
प्रसार भारती (PB) वेबसाइट - http://prasarbharati.gov.in/
पदों की संख्या - 02
पद का विवरण - लाइब्रेरियन इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट (LIA)
आवेदन शुल्क - सभी वर्ग निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रकिया - ऑफलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि - 31 अगस्त, 2018
प्रसार भारती
प्रसार भारती (PB) को ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया के नाम से भी जानते हैं। यह भारत का एक सार्वजनिक प्रसारण संस्था है। आकाशवाणी और दूरदर्शन इसी के अंतर्गत आते हैं। प्रसार भारती का गठन 23 नवंबर 1997 में संसद( भारत का सर्वोच्च विधायी निकाय) में काफी बहस के बाद किया गया था। संसद ने इस संबंध में 1990 में एक अधिनियम पारित किया लेकिन इसे अंततः 15 सितंबर 1997 में लागू किया गया। प्रसार भारती के वर्तमान अध्यक्ष मृणाल पाण्डे एवं सीईओ जवाहर सर्कार हैं।