नई दिल्ली : अगले तीन दिनों में दिल्ली व एनसीआर के लोग अच्छी मॉनसूनी बारिश का मजा ले पाएंगे. अगलेे कुछ दिनों में फिरोजपुर से बेरेली, बहराइच होते हुए बिहार के मुजफ्फरपुर तक एक मॉनसून रेखा बनेेगी. इसके चलते इन इलाकों में 09 जुलाई से अगले कुछ दिनों तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश सहित आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार जुलाई में अब तक अच्छी बारिश हुई है.
रुक- रुककर जारी रहेगी बारिश
प्रादेशिक मौसम पुर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अगले कुछ दिन दिल्ली व आसपास के इलाकों में रुक - रुक कर हल्की बारिश जारी रहेगी. वहीं 09 जुलाई से दिल्ली व आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश के संकेत हैं. एक मॉनसून रेखा फिरोजपुर से बरेली, बहराइच होते हुए बिहार के मुजफ्फरपुर तक बनी है. यह मॉनसून रेखा 09 जुलाई को दिल्ली के करीब से गुजरेगी जिससे पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश सहित आसपास के इलाकों में रुक - रुक कर अच्छी बारिश दर्ज की जाएगी. फिलहाल मॉनसून रेखा पहाड़ों व तराई में है. इससे पहाड़ों में अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है.
जुलाई की अब तक हुई अच्छी बारिश
दिल्ली व आसपास के इलाकों में जुलाई महीने में अब तक 64.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. यह सामान्य से 158 फीसदी अधिक है. एक जून से अब तक दिल्ली व आसपास के इलाकों मों 104.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. यह सामान्य से 15 फीसदी अधिक है. दिल्ली व आसपास के इलाकों में जून महीने में सामान्य से लगभग 50 फीसदी तक कम बारिश हुई थी. सामान्य तौर पर जून महीने में लगभग 85 मिलीमीटर बारिश होती है. जबकि इस वर्ष जून महीने में मात्र 40.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी.
गुरुवार को झमाझम बरसे बादल
राजधानी में गुरुवार शाम झमाझम बारिश दर्ज की गई. दिल्ली के लोधी रोड इलाके में मौसम विभाग ने लगभग 39.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की. वहीं सफदरजंग इलाके में लगभग 34.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. पालम इलाके में 4.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
झमाझम बारिश के लिए हो जाए तैयार दिल्ली-NCR, अगले सप्ताह से जमकर बरसेंगे बादल -