पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हुआ. सब लोगों ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. सोशल मीडिया पर उनके नाम का हैश टैग ट्रेंड करता रहा. उनके किस्से-कहानियां सुनाए जाने लगे, लेकिन इस सब के बीच वे लोग भी सक्रिय रहे जो हमेशा अफवाहें फैलाने का काम करते हैं. इस बार एक ऐसी फोटो वायरल हुई, जिसमें बताया गया कि देखो कैसे एम्स के डॉक्टर अटलजी के पार्थिव शरीर के सामने हाथ बांधे खड़े हैं. उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ये फोटो इतना वायरल हुआ कि एक नामी मीडिया हाउस ने भी उस पर यकीन करके स्टोरी लिख डाली. हालांकि बाद में उन्हें अपनी गलती सुधारी. सोशल मीडिया पर क्या लिखकर शेयर हुआ, वो भी देखिए –
एम्स के डॉक्टरो ने भी सर झुकाकर अटल जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, कहा जाता है एम्स के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.. (इस फोटो के साथ यही कैप्शन लिखा था, इसलिए इसे हम आपके लिए ज्यों का त्यों लिख रहे हैं. इसकी भाषा और मात्रा की गलतियों को ठीक नहीं किया गया है.)
फोटो की सच्चाई क्या है?
हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये फोटो एम्स के डॉक्टर्स का तो छोड़िए, भारत तक का नहीं है. ये फोटो है चीन का, जहां 22 नवंबर 2012 को एक 17 साल की बच्ची की अस्पताल में मृत्यु हो जाती है और उसका इलाज कर रहे डॉक्टर्स उसे श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वो भी इसलिए क्योंकि उसने अपने अंग दान कर दिए थे. इतनी छोटी उम्र में मानवता की इतनी बड़ी सेवा और उसकी सोच को सलाम करने के लिए डॉक्टर्स उसके सामने सिर झुकाकर खड़े हुए थे. फिर ये फोटो कहीं से लग गई सोशल मीडिया के सूरमाओं के हाथ और वो इसे अटल बिहारी वाजपेयी से जोड़ दिए.
बहरहाल, चीन में ऐसे बहुत से उदाहरण देखे जा सकते हैं, जब किसी बीमार आदमी ने अपने अंग दान किए हों और उसे डॉक्टर्स ने श्रद्धांजलि दी हो. हमें कुछ और फोटो भी मिले जिनमें ऐसे मृत लोगों के सामने पूरी टीम सिर झुकाए खड़ी है.