जैसे की आप सभी जानते हो आज कल बरसात का मौसम चल रहा है और हमारे पर्यावरण में तेजी से परिवर्तन आ रहे हैं।इसी तरह मौसम के चक्र में भी बदलाव आ रहे हैं|मौसम विभाग ने 6 से 7 तारीख 8 राज्यों को बारिश के लिए अलर्ट कर दिया है।
अगर हम उन 8 राज्यों की बात करें तो इसमें उत्तर प्रदेश,राजस्थान,हिमाचल प्रदेश,पंजाब,हरियाणा,जम्मू कश्मीर,राजस्थान एवं दिल्ली शामिल है।
इन क्षेत्रों के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।
हम आपसे अनुरोध करते हैं कि ऐसे मौसम में सोच समझकर बाहर निकलें तथा यह जानकारी को अपने दोस्तों के साथ एवं अपने रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करें।
देशभर में मानसून ने दस्तक के साथ ही कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। लेकिन अब भी कई राज्य ऐसे हैं जहां मानसून सक्रीय नहीं हुआ है। मौसम विभाग ने ऐसे ही राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग को मुताबिक 1 जुलाई यानी रविवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड से लेकर मिजोरम और मणिपुर तक आज जबरदस्त बारिश होगी। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट के बाद प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य को लेकर संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने एवं किसी भी स्थिति से निपटने के निर्देश दिए है।