16 अगस्त, 2018 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया. अटल जी के निधन पर पूरे देश ने शोक मनाया. सोशल मीडिया पर अटल बिहारी वाजपेयी के बहुत से फोटो-वीडियो सर्कुलेट होने लगे. इनमें कुछ फोटो असली हैं तो कुछ फेक. लेकिन सब फोटो ही झमाझम शेयर हो रहे हैं. एक बच्चे और उसकी मां का फोटो शेयर हो रहा है जिसे अटल बिहारी वाजपेयी और उनकी मां का फोटो बताया जा रहा है. इस फोटो के साथ लिखा है-
ये वही माँ है जो।। अटल जी को अटल जन्म दिया।।
माँ के चरणों में नमन
नन्हे अटलजी ……..माँ की गोद मे !
नमन् हैआज अटल बिहारी बाजपेई जी की बचपन की फोटो देखिए आप लोग भी
(नोट- हमेशा की तरह मेसेज की भाषा से कोई छेड़छाड़ नहीं की है. जैसा आया था वैसा आपके सामने है. वर्तनी और ग्रामर की गलती पर ध्यान न दें.)
इस फोटो को युवा भारत नाम के एक पेज से शेयर किया गया. इस फोटो को 11 हज़ार से ज्यादा बार शेयर किया गया है. अजीत कुमार डोवाल दी प्राइड ऑफ इंडिया नाम के पेज से इस पोस्ट को एक हज़ार से ज्यादा बार शेयर किया गया है.
फोटो की सच्चाई क्या है?
हमारे एक रीडर प्रकाश कुमार ने ई-मेल पर हमें एक फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट भेजा. इस स्क्रीनशॉट में महंत राजीव रंजन दास नाम के एक फेसबुक अकाउंट से इस फोटो के बारे में बताया गया कि ये मुजफ्फरपुर के रानू शंकर की फोटो है. हमने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रानू शंकर के बारे में पता किया. रानू शंकर मुजफ्फरपुर के कमलपुरा के रहने वाले हैं. वो गांधी स्वराज आश्रम नाम की संस्था चलाते हैं. हमने उनसे बात की.
रानू ने बताया-
मेरा ऑफिशियल नाम सर्वाथ शंकर है. 1976 में मेरा जन्म हुआ था. 1977 में मेरी मां के साथ मेरा यह फोटो खींचा गया था. मेरी मां का नाम नीलम शंकर था. उनका निधन 1980 में हो गया था. मदर्स डे पर मैंने यह फोटो फेसबुक पर अपलोड की थी. लेकिन अटल जी के निधन के बाद यह फोटो किसी ने अटल जी और उनकी मां की बताकर शेयर कर दी. मैंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसके बारे में बताया लेकिन यह फोटो बहुत वायरल हो चुका है.
उन्होंने हमें अपने घर में मां के साथ लगी हुईं बचपन की तस्वीरें भी भेजीं. हमारी पड़ताल में शेयर किया जा रहा ये फोटो अटल बिहारी वाजपेयी और उनकी मां का न होकर रानू शंकर और उनकी मां नीलम शंकर का निकला. अगर आप कहीं इस फोटो को देखें तो हमारा लिंक देकर उनकी गलतफहमी दूर करें.