सवाल : बताइये भारत में सर्वप्रथम कौन से यूरोपीय व्यापारी आए थे ?
जवाब : पुर्तगाल
सवाल : बताइये भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे ?
जवाब : बदरुद्दीन तैयब जी
सवाल : बताइये भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई थी ?
जवाब : 1951 में
सवाल : बताइये इंटरनेट पर जनगणना करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है ?
जवाब : सिंगापुर
सवाल : बताइये कृष्णदेव राय के दरबार में अष्टदिग्गज कौन थे ?
जवाब : आठ तेलुगु कवि
सवाल : बताइये कुकिंग गैस में कौन सी गैस होती है ?
जवाब : प्रोपेन और ब्यूटेन
सवाल : बताइये दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है ?
जवाब : कंबोडिया में स्थित अंकोरवाट मंदिर
सवाल : बताइये किस देश में इंटरनेट की स्पीड सबसे तेज है ?
जवाब : इंटरनेट की सबसे तेज स्पीड दक्षिण कोरिया में आती है। यहां पर सामान्यतः इंटरनेट की स्पीड लगभग 33.5 Mbps आती है।
Source : न्यूज़ डॉग