केरल अपने इतिहास की सबसे भयानक बाढ़ का सामना कर रहा है. पूरा देश केरल की मदद कर रहा है. केरल के पड़ोसी राज्य कर्नाटक का एक जिला कोडागू (कुर्ग) भी बाढ़ का सामना कर रहा है. यहां पर भूस्खलन से भी तबाही मची है. लेकिन लोग आपदा के टाइम में भी अपना एजेंडा फैलाने से बाज नहीं आ रहे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कर्नाटक के सीएम एच डी कुमारस्वामी एक हवाईजहाज में बैठे अखबार पढ़ रहे हैं. उनके साथ और लोग भी हैं. कुछ ने सेना की वर्दी पहनी है और कुछ सिविल ड्रेस में हैं. वीडियो के साथ तंज कसते हुए लिखा है-
यह किसी बाढ़ प्रभावित इलाके का देश के किसी भी सीएम द्वारा अब तक का सबसे अच्छा हवाई सर्वे है. मुझे समझ नहीं आता कि जब आपको सिर्फ अखबार ही पढ़ना है तो हवाई सर्वे पर गए ही क्यों?
सच्चाई क्या है?
ये वीडियो बालाजी श्रीनिवास ने ट्विटर पर अपलोड की. इसे अब तक 2,800 लोग रिट्वीट कर चुके हैं. बालाजी ने खुद को ट्विटर पर बीजेपी कर्नाटक की आईटी सेल का स्टेट कन्वीनर बताया है. सच्चाई क्या है? इस वीडियो के साथ में जो बात लिखी है ‘सिर्फ अखबार ही पढ़ना है तो हवाई सर्वे क्यों किया’ पूरी तरह से गलत है.
कुमारस्वामी ने यह हवाई सर्वे 19 अगस्त को किया था. न्यूज एजेंसी ANI और कर्नाटक की मुख्यमंत्री कार्यालय से भी इस हवाई सर्वे की तस्वीरें और वीडियो जारी किए गए. इन तस्वीरों और वीडियो में कुमारस्वामी प्लेन से बाहर देखकर बाढ़ का जायजा लेते और सेना के अधिकारी से जानकारी लेते दिख रहे हैं. सीएम ऑफिस के मुताबिक यह सर्वे 1 घंटे 15 मिनट का था. इसके बाद कुमारस्वामी ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को मदद के चैक बांटे. ये कहना कि कुमारस्वामी सिर्फ अखबार पढ़ने गए थे बिल्कुल गलत है. यह वीडियो शायद इलाके तक पहुंचने या वापस आने का हो सकता है.
इससे पहले 18 अगस्त को भी कुमारस्वामी ने इस इलाके का हवाई सर्वे किया था. अगर बाढ़ राहत के काम में कुमारस्वामी और उनकी सरकार अच्छे से मैनेजमेंट न करे तो उसकी आलोचना जरूर होनी चाहिए लेकिन कुछ सैकंड के एक वीडियो के साथ एक मेसेज लगाकर ऐसा करना बिल्कुल गलत है.